अब तक का सबसे Best Portrait Camera Smartphone – Vivo V 40 Pro, जाने क्या है Feature 

By Admin

Updated on:

अब तक का सबसे Best Portrait Camera Smartphone - Vivo V 4 Pro, जाने क्या है Feature 

दोस्तों 7 अगस्त को Vivo ने अपने दो नए फ़ोन Vivo V40 और Vivo V 40 Pro को लांच कर दिया है। ऐसे में क्या यह फ़ोन वीवो का अब तक सबसे बेस्ट फोन है या नहीं इस लेख में यह बात हम जानेंगे। और साथ ही यह भी जानेंगे की Vivo के इस सीरीज में क्या स्पेसल है। हालाँकि आपको बता दें की इस फ़ोन को परफेक्ट पोर्ट्रेट कैमरा स्मार्टफोन कहा जा रहा है। 

Vivo V 40 Pro Design & Battery

डिज़ाइन की तो बात करें दोनों ही फ़ोन के डिज़ाइन में काफी ज्यादा सिमिलॅरिटी है। फोन का वजन तकरीबन 192 ग्राम का है। फोन के पिछले आपको गिलास का डिज़ाइन मिलता है। यह फ़ोन काफी ज्यादा स्लिम भी है और इसके साथ ही इसमें 5500 mAh की बैटरी दी गयी है। यह बैटरी 80 वाट की फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। 

Vivo V 40 Pro Camera 

वीवो वि 40 प्रो के बैक साइड में ट्रिपल सैम सेटअप देखने को मिलता है। जहाँ पर तीनो ही कैमरा 50 मेगा पिक्सेल के है। मैं कैमरा Sony IMX921 का लगा हुआ है। जो की AF + OIS (ZEISS) के साथ में आता है। 

इसके बाद एक और कॅमेरा IMX816 (ZEISS) टेलेफोटिक कैमरा लगा हुआ है। जो की 2x ऑप्टिकल ज़ूम को सपोर्ट करता है। ऊपर में अल्ट्रा वाइड कैमरा लगा होता है जो की माइक्रो फोटो भी कैप्चर करता है। बात करें सेल्फी कैमरा की तो यह 50 मेगा पिक्सेल के साथ आता है जो की AF 92 डिग्री Field of View को सपोर्ट करता है।

Vivo V 40 Pro Advance Camera Feature

वीवो वि 40 प्रो में Zeiss मल्टीफोकल पोर्ट्रेट मिलते हैं, जिससे की आप 24 mm, 35 mm, 50mm, 85 mm या फिर 100 mm के अलग – अलग फोकल लेंथ के पोर्ट्रेट शॉट बहुत बेहत तरीके से ले सकते हैं। इस फ़ोन में आपको Zeiss स्टाइल बोका मिलता है। जिससे की आपको लाखो रूपये के लेंस वाले इफ़ेक्ट इस फ़ोन में देखने को मिलेगा। 

इसके अलावा इसमें लगे हुए Zess का टेलेफोटिक कैमरा की मदद से आप एक्सट्रा रेंज से भी अच्छे से फोटो कैप्चर कर सकते हैं। साथ ही सेल्फी कैमरा में 1x to 0.8x, 92 डिग्री FOV मिलता है जिससे की सेल्फी फोटो में ज्यादा से ज्यादा लोग फिट हो सके। 

इस फोन में सिनेमेटिक वीडियो का ऑप्शन मिलता है जिससे की बहुत आसानी से फोकस शिफ्टिंग होता है। इसके अलावा इस फोन में फेस्टिवल फोटो मोड को एड किया गया है जिससे की दिवाली के समय में लाइट की मदद से बहुत अच्छे फोटो लिया जा सकता है। 

Vivo V 40 Pro Display 

साथ ही इस फोन में एआई इरेज़र का ऑप्शन दिया गया है जिससे की सेल्फी वगेरा में आप किसी इमेज के पार्ट को इरेस कर सकते हैं। फोन की अगर डिस्प्ले की बात की जाए तो इसमें 6.78 इंच की डिस्प्ले मिलती है। यह फोन 1.5k रेसोलुशन का OMLED  स्क्रीन है। साथ ही इस फोन में 120 Hz की रिफ्रेश रेट मिलती है। वीवो वि 40 प्रो में 4500 निट्स की पिक ब्राइटनेस मिलती है। 

Vivo V 40 Pro Price in India

यह फ़ोन 8 GB RAM और 12 GB RAM में आती है। साथ ही स्टोरेज 256 GB और 512 GB में आती है। साथ ही फोन वाटरप्रूफ भी है। दोनों ही फोन में आपको काफी ज्यादा सिमिलॅरिटी मिलती है। वीवो वि 40 प्रो फोन कैमरा और फोटो कैप्चरिंग के लिए एक बेहतर फ़ोन है। प्राइस की बात करें तो वीवो वि 40 का बेस वरिटेंट 8 GB + 128 GB का 34,999 रूपये की है। वही वीवो वि 40 प्रो बेस वैरिएंट – 8 GB + 128 GB का 49.999 रूपये का है।  

Leave a Comment