फोन कई प्रकार के होते हैं, कुछ ऐसे फ़ोन होते हैं जिनका कीमत ₹7000 से लेकर ₹8000 तक होता है। वही कुछ फोन ऐसे होते हैं जिनके अंदर बहुत ज्यादा अच्छा क्वालिटी और फीचर मौजूद होता है जिससे की इन फ़ोन की कीमत लाख रुपया तक पहुँच जाती है। ऐसे में इस लेख में हम आपको गूगल द्वारा जारी किया जाने वाला फोन – Google Pixel 9 Pro जिसका कीमत – ₹109,999 है के बारे में बता रहे हैं।
Google Pixel 9 Pro की डिजाइन
फोन का डिज़ाइन काफी ज्यादा अट्रैक्टिव है। जिसमे बैंक साइड में हॉरिजोंटल कैमरा सेटअप मिलता है और साथ में गूगल का G लोगो मिलता है। यह फोन 4 अलग – अलग कलर में मौजूद है जैसे की Porcelain, Rose Quartz, Hazel, Obsidian. इसके साथ ही यह फ़ोन वाटर रेसिस्टेंट भी है, जिसके लिए फोन को IP68 की रेटिंग दी गयी है। फोन का वजन तकरीबन – 199 ग्राम है।
Google Pixel 9 Pro की डिस्प्ले
बात करें इस फोन की डिस्प्ले की तो इसमें आपको LTPO OLED का टाइप मिलता है जो की बहुत ही एडवांस डिस्प्ले मानी जाती है। फोन का स्क्रीन साइज़ – 6.3 इंच का है वही फोन में 1280×2856 px (FHD+) का स्क्रीन रेसोलुशन मिलता है। साथ ही फ़ोन में 3000 निट्स का पीक ब्राइटनेस मिलता है।
Google Pixel 9 Pro की कैमरा
बात करें फ़ोन की कैमरा की तो इस फ़ोन में फ्रंट कैमरा एक तौर पर सिंगल कैमरा का सेटअप दिया गया है। जो की 42 MP f/2.2, Ultra-Wide Angle को सपोर्ट करता है। वही इस कैमरा की 3840×2160 @ 30 fps तथा 1920×1080 @ 60 fps की वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकता है। इसके साथ ही फ़ोन में मैन कैमरा के तौर पर ट्रिपल कैमरा का सेटअप मिलता है जिसमे 50 मेगा पिक्सेल, 48 मेगा पिक्सेल, 48 मेगा पिक्सेल का सेटअप मिलता है।
Google Pixel 9 Pro का परफॉर्मेंस & RAM ROM
इस फोन में 16GB रैम और 256 जीबी का इंटरनल स्टोरेज मिलता है। वही इस फ़ोन में एंड्राइड v14 की ऑपरेटिंग सिस्टम मिलेगी। कुल मिलकर यह फ़ोन गेमिंग, कैमरा, लॉन्ग बैटरी लाइफ, वाटर रेसिस्टेंट सभी प्रकार से एक बेहतर फ़ोन है जो यूज़र को बहुत पसंद आ रही है।
Google Pixel 9 Pro की बैटरी
भले ही गूगल पिक्सेल 9 पर में हमे 4700 mAh की बैटरी पावर देखने को मिल रही है लेकिन यह बैटरी की बिल्ड क्वालिटी बहुत ही बेहतरीन होने वाली है। सात ही फ़ोन के अंदर आपको वायरलेस चार्जिंग और क्विक चार्जिंग का भी सुविधा मिलेगी। इस फ़ोन में आपको 27 वाट का चार्जर मिलता है जो की महज 30 मिनट में 55% फ़ोन को चार्ज कर देता है।
Google Pixel 9 Pro Processor
बात करें इस फ़ोन की प्रोसेसर की तो इसमें आपको गूगल का प्रोसेसर – Google Tensor G4 मिलता है। साथ ही आपको इस फ़ोन के अंदर सिक्योरिटी के लिए Co-Processor के तौर पर Titan M2 का चिप मिलता है। इसके अलावा फ़ोन में Mali-G715 का ग्राफ़िक मिलता है और LPDDR5X का रैम टाइप मिलता है।
Google Pixel 9 Pro की फिचर
यह फोन सभी रूप से एक बेहतर फोन है। फ़ोन में आपको स्क्रीन प्रोटेक्शन के तौर पर Corning Gorilla Glass, Glass Victus 2 मिलता है। साथ ही यह फ़ोन 5G फोन रहने वाली है। इसके साथ ही फ़ोन के अंदर आपको फिंगरप्रिंट सेंसर और लाइट सेंसर जैसे कॉमन फीचर भी जरूर रहेंगे।
Google Pixel 9 Pro Price in India
वैसे तो गूगल ने पिक्सेल सीरीज में 4 अलग – अलग फ़ोन जारी की है जो की गूगल पिक्सेल 9, गूगल पिक्सेल 9 प्रो, गूगल पिक्सेल एक्स, गूगल पिक्सेल फोल्ड फ़ोन है। हालाँकि गूगल पिक्सेल 9 प्रो का कीमत – ₹109,999 से शुरू हो सकती है। और यह फ़ोन यूजर जल्द अमेज़न और फ्लिपकार्ट वेबसाइट से खरीद सकेंगे।