iPhone 16 Pro Pre Order Started, Launching On 20 September 

By Admin

Updated on:

iPhone 16 Pro Price in India

दोस्तों आखिर इंतजार की घड़ी समाप्त हो गयी है। लम्बे समय तक के इंतजार के बाद आखिरकार 20 सितम्बर को अमेज़न पर iPhone 16 Pro लांच होने वाली है। यह iPhone का एक नया सीरीज है जो की एक बहुत ही बेहतरीन फोन है। आइये हम आपको इस लेख के जरिये इस फ़ोन के सभी इम्पोर्टेन्ट स्पेशिकाशन के बारे में बतलाते हैं। 

iPhone 16 Pro की डिजाइन

बात करें सबसे पहले iPhone 16 Pro की डिज़ाइन की तो इसका डिज़ाइन काफी हद तक iPhone 15 के जैसा ही रहने वाला है। जिसमे बैक साइड में आपको ट्रिपल कैमरा का सेटअप देखने को मिलेगा। और साथ में बैक साइड में एप्पल का लोगो मिलेगा। फोन का वजन तकरीबन – 199 ग्राम रहने वाला है। 

iPhone 16 Pro की डिस्प्ले

iPhone 16 Pro का डिस्प्ले का साइज़ – 6.3 इंच का रहने वाला है। इसके अलावा फोन का स्क्रीन रेसोलुशन – 1206 x 2622 पिक्सेल का रहने वाला है। वही फोन में LTPO Super Retina XDR OLED दिया जा रहा है जो की 120Hz की रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। साथ ही फ़ोन के अंदर 2000 निट्स का पीक ब्राइटनेस दिया गया है।

iPhone 16 Pro की कैमरा

iPhone 16 Pro के अंदर ट्रिपल कैमरा का सेटअप देखने को मिल रहा है। जिसमे पहला कैमरा – 48 मेगा पिक्सेल का है, दूसरा कैमरा – 12 मेगा पिक्सेल का है, तीसरा कैमरा – 48 मेगा पिक्सेल का है। वही फ़ोन के सेलीफ़े कैमरा में, सिंगल कैमरा जो की 12 मेगा पिक्सेल का दिया हुआ है। दोनों ही कैमरा से यूजर 4K वीडियो की रिकॉर्डिंग कर सकता है।   

iPhone 16 Pro का परफॉर्मेंस & RAM ROM

iPhone 16 Prio फोन के परफॉरमेंस सभी मामले में चाहे वो गेमिंग हो या फिर वीडियो एडिटिंग सभी प्रकार से बेहतर रहने वाले है। हालाँकि फ़ोन के कई वैरिएंट है जो की इंटरनल स्टोरज के तौर पर बाटा गया है। जिसमे सभी फ़ोन में आपको 8GB रैम मिलेगा और 128GB से लेकर 1TB तक का इंटरनल स्टोरेज मिलेगा।   

iPhone 16 Pro की बैटरी

बात करें iPhone 16 Pro की बैटरी एवं चार्जर की तो फ़ोन के अंदर 4,006mAh की बैटरी मिलेगी। यह फ़ोन वायर्ड चार्जर के द्वारा महज 30 मिनट में 50% चार्जिंग हो जायेगा। साथ ही फ़ोन के अंदर 25 वाट का वायरलेस चार्जर दिया जा रहा है। इसके साथ ही फोन के अंदर 4.5 वाट का रिवर्स वायर्ड दिया गया है जो की रिवर्स चार्जिंग को सपोर्ट करता है।   

iPhone 16 Pro Processor

बात करें फोन की प्रोसेसर की तो इसमें Hexa Core का प्रोसेसर मिल रहा है जो की Apple A18 Pro की चिपसेट पर आधारित है। फ़ोन के अंदर – Apple GPU 6 Core का भी दिया गया है ताकि यूजर किसी भी प्रकार के ग्राफिक से रिलेटेड के काम को आसानी से बेहतर एक्सपीरियंस कर सके।  

iPhone 16 Pro की फिचर

फ़ोन में जिस प्रकार से पावरफूल ग्राफ़िक प्रोसेसर, फ़ोन प्रोसेसर दिया गया है उससे यूजर इस फ़ोन में सभी प्रकार के काम जैसे की हैवी गेम प्ले, वीडियो एडिटिंग, डिजाइनिंग इत्यादि कर सकते हैं। फ़ोन में कई एआई फीचर भी दिए गए है जैसे की मैजिक इरेस टूल इत्यादि जो यूजर के एक्सपीरियंस को और बेहतर बनाएगी। 

iPhone 16 Pro Price in India

iPhone 16 Pro भले ही स्टॉक में 20 सितम्बर से लांच होगा। लेकिन अमेज़न वेबसाइट पर इसका प्री – आर्डर चालु हो चूका है। ऐसे में यूजर अभी से ही ऑनलाइन आर्डर बुक कर सकता है। बात करें इस फोन की कीमत की तो इसका 1TB इंटरनल स्टोरेज वाला वैरिएंट की कीमत – ₹1,69,900 है। हालाँकि ऑफलाइन में आपको थोड़ा – बहुत छूट मिल सकता है। 

Leave a Comment