इन दिनों मोटोरोला बैक टु बैक नया फोन को लांच कर रही है। ऐसे में IQOO भला इस रेस में क्यों पीछे रहती, और उनोहने भी एक नया फ़ोन – IQOO Z9 S Series को लांच कर दिया। हालाँकि आपको बता दें की 20000 रूपये के बजट के सेगमेंट IQOO Z9 फ़ोन वन ऑफ़ द बेस्ट 5G फ़ोन में से एक है। ऐसे में IQOO Z9 S Series फोन में क्या खासियत रहेगी, आइये जानते है इस लेख में।
IQOO Z9 S Series Design
बात करें सबसे पहले इस फ़ोन की डिज़ाइन की तो यह फ़ोन के बैक साइड में स्क्वायर शेप में कैमरा को लेफ्ट अपर कार्नर में फिक्स किया गया है। और फ़ोन के डाउन साइड में IQOO का लोगो लगा हुआ है। जो की बिलकुल अपने पिछले फ़ोन IQOO Z12 की तरह ही दीखता है। यह फ़ोन में लेदर और ग्लास बैग दोनों ऑप्शन के साथ में आते हैं। यह फ़ोन इस सीरीज के सबसे स्लीमेस्ट फोन भी है।
IQOO Z9 S Series Display
यह फ़ोन को IP64 का रेटिंग दिया गया है। फ़ोन की डिस्प्ले में AMOLED कर्व्ड डिस्प्ले मिलता है। जिसमे 120 Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है। डिस्प्ले की क्वालिटी फुल एचडी रेसोलुशन में मिलती है। जिसमे 1800 निट्स की ब्राइटनेस मिलती है, और 6.78 इस का डिस्प्ले साइज मिलती है।
IQOO Z9 S Series Camera
फ़ोन की कैमरा की बात करें तो फ़ोन में 50 मेगा पिक्सेल का और 8 मेगा पिक्सेल का ड्यूल रियर कैमरा सपोर्ट मिलता है जिसमे साथ में OIS फीचर भी दिया गया है। साथ ही फ़ोन के सेल्फी कैमरा में 32 मेगा पिक्सेल का कैमरा दिया गया है। जिससे की उजर दोनों ही कैमरा में 1080p की वीडियो रिकॉर्डिंग @60 fps पर कर सकते हैं।
IQOO Z9 S Series Battery & Connectivity
IQOO Z9 S फ़ोन में बैटरी 5500 mAh की दी गयी है, और इसमें 80 वाट की फ़्लैश चार्जिंग दी गयी है। चार्जर के तौर पर USB – C केबल दिया गया है। साथ ही फ़ोन में रिवर्स चार्जिंग का भी फीचर दिया गया है जिससे की उजर फ़ोन को मोबाइल की मदद से भी चार्ज कर सकते हैं। यह एक 5G फोन रहने वाली है तो इसमें 4G और 5G दोनों की कनेक्टिविटी मिलती है।
IQOO Z9 S Series Performance
बात करें इस फ़ोन की टेक्निकल जानकारी की तो फ़ोन में आपको Snapdragons 7 Gen 3 5G processor का चिपसेट मिलती है। IQOO के ज्यादातर फ़ोन गेमिंग के लिए बहुत अच्छे से ऑप्टिमाइज़्ड होते है ऐसे में इस फ़ोन में भी गेमिंग एक्सपीरियंस बहुत अच्छा मिलने वाला है।
वही बात करें कुछ अन्य फीचर की तो इसमें आपको ड्यूल स्पीकर का फीचर मिलता है, साथ ही इसमें AI Integrated प्रोसेसर आएगा तो ऐसे में फ़ोन के अंदर आपको कई तरह AI फीचर्स देखने को मिल जायेंगे। सॉफ्टवेयर में Android 14 मिलेगा, जिसमे 2+3 इयर्स के आपको अपडेट देखने को मिल जायेंगे।
फोन की कीमत 25000 रूपये के अंदर देखने को मिल जाएगी। हालाँकि इसी सेगमेंट में इससे बेहतर फोन Moto Edge 50 बतायी जा रही है। हालाँकि आपको क्या लगता है की यह फ़ोन Moto Edge 50 Fusion को टक्कर देती है या नहीं, हमे कमेंट में जरूर बताये।