भारत का अपना ब्रांड कहे जाना वाला Itell कंपनी ने ने मार्केट में एक बहुत ही सस्ता फोन जिसका नाम है – Itell A50 सीरीज को लांच कर दिया है। इस फोन का कीमत 5699 रूपये से शुरू होती है। ऐसे में इतना सस्ते कीमत के इस फ़ोन में क्या खाशियत है आइये इसके बारे में जानते हैं। हालाँकि इस फ़ोन को अभी तक मार्केट में लांच नहीं किया है और जल्द ही अमेज़न वेबसाइट पर इस फ़ोन की लॉन्चिंग की जायेगी।
Itel A50 Series Special Feature
सबसे पहले बात करें इस फोन की खाशियत की तो इस फ़ोन में फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट दिया जा रहा है। यानी की फ़ोन को अगर आप खीरदते हैं और 100 दिनों के अंदर अगर आपका स्क्रीन फुट जाता है तो आपको इस फ़ोन में फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट दिया जायेगा। और 100 दिन के बाद इसका सर्विस चार्ज लगेगा। हालाँकि यह फीचर लोग फ्लिपकार्ट प्रोटेक्शन में मात्र 399 रूपये में एक साल के लिए खरीद लेते हैं।
Itel A50 Series Phone Variants
यह फोन 3 वैरिएंट्स में अवेलेबल है। पहला है 2GB RAM, दूसरा है 3GB RAM, और तीसरा है 4GB RAM. सभी वैरिएंट्स में स्टोरेज कॉमन है जो की 64GB का स्टोरेज दिया गया है। वही अगर उजर चाहे तो मेमोरी फ्यूज़न टेक्नोलॉजी की मदद से फ़ोन को 12GB से ज्यादा एक्सपैंड कर सकते हैं।
वही बात करें इस फोन की डिज़ाइन की तो फ़ोन 4 कलर वैरिएंट में मौजूद है। पहला है लाइट ग्रीन कलर, दूसरा है लाइट येलो कलर, तीसरा है ब्लैक कलर और चौथा है स्काई ब्लू कलर।
Itel A50 Series Phone Display
फोन का डिस्प्ले साइज 6.6 इंच का दिया हुआ है। फ़ोन में साइड फिंगर प्रिंट और फेस अनलॉक जैसे फीचर को भी दिया गया है। वही फोन में ओक्टा कोर Unisoc T603 का प्रॉसोर दिया गया है और यह फोन Android 14 Go पर चलती है।
Itell कंपनी के मुताबिक आप इस 64 GB इंटरनल स्टोरेज में तकरीबन 26,000 फोटो को कैप्चर कर सकते हैं। वही बात करें फ़ोन की डिपस्ले की तो इसमें 60 Hz का रेफरेस्ट रेट दिया गया है, और 480 निट्स की पिक ब्राइटनेस मिलती है।
Itel A50 Series Battery & Camera
Itel A50 सीरीज फ़ोन के अंदर 5000mAh की बैटरी दी गयी है और इसमें टाइप सी कनेक्टिविटी दी गयी है। फ़ोन के कैमरा में 8 मेगा पिक्सेल का मैन कैमरा जिसमे AI फीचर भी इन्क्लुड है और 5 मेगा पिक्सेल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। वही इस फोन में 10 वाट का चार्जर दिया गया है।
Should You Buy Itel A50 Series New Phone
सबसे पहले एक और महत्वपूर्ण बात बता दें की यह एक 4G फ़ोन है। यानी की इस फ़ोन में 5G कनेक्टिविटी नहीं दिया गया है। हालाँकि Itel A50 भले ही सस्ता फोन निकाल रही है लेकिन इसके फ़ोन के परफॉरमेंस बहुत ही एवरेज होते हैं। आप कुछ पैसे और बढ़ाकर POCO C65 या Redmi 13C खरीद सकते हैं जो भले ही 4G है पर परफॉरमेंस के तौर पर सस्ता और बेस्ट है।
Also Read:-
Nothing Phone 3 Release Date: जानिए कब होगा यह शानदार स्मार्टफोन रिलीज और कितने होंगे फीचर्स!
6GB RAM और 128GB स्टोरेज के साथ 20 अगस्त को लांच हुआ Realme का नया फ़ोन C63
Snapdragon 6s Gen 3 Chipset के साथ Moto G45 जल्द लांच होने के लिए तैयार।