Foldable Phone में VIP Mode के साथ One Plus Open Apex मचा रहा है मार्केट में धमाल। 

By Admin

Updated on:

फोल्डेबल फ़ोन में वीआईपी मोड के साथ वन प्लस ओपन अपैक्स मचा रहा है मार्केट में धमाल। 

दोस्तों पिछले साल One Plus Foldable Phone ने बहुत अच्छा प्र्दशन किया था और यह फ़ोन लोगो को काफी ज्यादा पसंद आया था। ऐसे में इस साल One Plus ने अपने फोल्डेबल फोन की सीरीज को आगे बढ़ाया है और अपना नया One Plus Foldable को फोन को लांच कर दिया है जिसका नाम है – One Plus Open Apex. इस लेख में हम, आइये इस फ़ोन के बारे में जानते हैं। 

One Plus Open Apex Inside Box 

बात करें वन प्लस फोन की बॉक्स के बारे में तो आपको एक 80 वाट आउटपुट वाला चार्जिंग एडाप्टर मिलता है, फ़ोन का 2 पार्ट में केज मिलता है। एक वेलकम लेटर, वन प्लस रेड केबल मेम्बरशिप कार्ड, एक क्विक गाइड, एक सेफ्टी गाइड, कुछ स्टीकर, सीम इजेक्टर टूल, यूएसबी सी तो यूएसबीए चार्जिंग केबल और वन प्लस फोल्डेबल फ़ोन। 

One Plus Open Apex Design & Battery

वन प्लस फोल्डेबल फोन क्रिमसन रेड कलर में आता है। यह फोन ग्लॉसी फील देता है, और जो हिंज है वे मैट फिनिश में है। फ़ोन के सामने में 6.31 इंच का डिस्प्ले मिलता है। अंदर में 7.82 इंच का डिस्प्ले मिलता है। फोन की बैटरी की बात की जाये तो यह 4805 mAh बैटरी के साथ में आती है। जो की 67 वाट की फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। 

One Plus Open Apex

कैमरा में पिछले फोल्डेबल फ़ोन की तरह ही ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। जिसमे मेन कैमरा में 48 मेगा पिक्सेल का मैन कैमरा मिलता है। जो की Sony Lytia – 808 Sensor के साथ में आता है। 48 मेगा पिक्सेल का अल्ट्रावॉइड कैमरा मिलता है। 

64 मेगा पिक्सेल का टेलीफ़ोटो कैमरा मिलता है। जो की 3X पेरिस्कोप ज़ूम को सपोर्ट करता है। बात करें इस फोन की सेल्फी कैमरा की तो 32 मेगा पिक्सेल का आउटर सेल्फी कैमरा मिलता है, और अगर अंदर की बात की जाए तो 20 मेगा पिक्सेल का कैमरा मिलता है। 

One Plus Open Apex Variants Available 

बात करें वन प्लस फोल्डेबल की पिछले सीरीज की फोन की तो वह 16 GB RAM और 512 GB इंटरनेट स्टोरेज के साथ में आती थी, लेकिन वन प्लस ओपन अपैक्स फोल्डेबल फ़ोन के अंदर आपको 16 GB RAM और 1 TB का Iइंटरनल स्टोरेज देखने को मिलेगा। साथ ही फ़ोन के अंदर अलर्ट स्लाइडर को भी और बेहतर बनाया गया है। 

One Plus Open Apex – VIP Mode Security Feature 

बात करें इस फ़ोन की प्रोसेसर की तो इसमें Qualcum Snapdragon 8 Gen 2 का प्रोसेसर मिलता है। फ़ोन के अंदर एक नयी डेडिकेटेड इंडिपेंडेंट सिक्योरिटी चिप को ऐड किया गया है। जो की इंटरनैशनली सर्टिफाइड है। जो की फ़ोन को वीआईपी मोड में सेट कर देता है। जिस्से की उजर अपने माइक्रो फ़ोन और कैमरा के एक्सेस को पूरी तरह से डिसेबल्ड कर सकते हैं। 

One Plus Open Apex Good Or Bad

बात करें इस फ़ोन की फीचर्स और हार्ड वेयर कॉन्फ़िगरेशन की तो यह पिछले फोल्डेबल फ़ोन से काफी ज्यादा सिमिलॅरिटी को मैच करती है। हालाँकि फ़ोन के अंदर स्टोरेज को बढ़ना और वीआईपी मोड फीचर इस फ़ोन को अपग्रेड और ख़ास बनाती है। फ़ोन की डिस्प्ले भी ठीक है जो की 2800 निट्स की पिक ब्राइटनेस को सपोर्ट करती है। बात करें इस फ़ोन की कीमत की तो यह फ़ोन Rs 149,999 में मिलेगी। 

Leave a Comment