₹28,000 के बजट में लाये यह शानदार Oppo F27 Pro Plus फोन। 

By Admin

Published on:

Oppo F27 Pro Plus Price in India

फ़ोन की क्वालिटी में Oppo एक बेहतर कंपनी मानी जाती है। Oppo का फ़ोन यूजर के लिए वैल्यू फ़ोर मनी शाबित होता है। ऐसे में Oppo का यह फोन Oppo F27 Pro Plus जो की हाल फिलहाल लांच हुआ है। तो क्या आपको ₹28,000 के बजट में Oppo का यह फोन लेना चाहिए इस लेख में हम आपको सम्पूर्ण जानकारी देंगे। 

Oppo F27 Pro Plus की डिजाइन

बात करें फोन की डिज़ाइन की तो फोन का डिज़ाइन काफी ज्यादा बेहतर है क्यूंकि बैक साइड में आपको तीन कॉलम मिलते हैं जिसमे बहुत अच्छे से फोन के सरफेस को फिनिशिंग दिया गया है। साथ ही फोन के बैक साइड में ड्यूल कैमरा का सेटअप दिया गया है और एक फ़्लैश लाइट दिया गया है। जिसे सर्कल डिज़ाइन में फिट किया गया है। 

Oppo F27 Pro Plus की डिस्प्ले

फोन का डिस्प्ले क्वालिटी की बात की जाए तो इसमें AMOLED डिस्प्ले टाइप लगाया गया है। साथ ही इस फोन में 6.7 इंच का स्क्रीन साइज़ लगाया गया है। वही बात करें फोन की डिस्प्ले ब्राइटनेस की तो इसमें 950 nits का पीक ब्राइटनेस दिया गया है। साथ ही इसमें 120 Hz का रिफ्रेश रेट भी दिया गया है।  

Oppo F27 Pro Plus की कैमरा

फोन के मैन कैमरा में पहला कैमरा 64 मेगा पिक्सेल का दिया हुआ है वही दूसरा कैमरा 2 मेगा पिक्सेल का दिया गया है। वही फ्रंट सिंगल कैमरा 8 मेगा पिक्सेल का दिया गया है। तथा दोनों ही कैमरा से यूजर 3840×2160 @ 30fps, 1920×1080 @ 30fps की वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं। 

Oppo F27 Pro Plus का परफॉर्मेंस & RAM ROM

₹28,000 के बजट में इस फोन में केवल 8GB का रैम दिया गया है वही स्टोरेज में 128GB का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। हालाँकि यह फोन ₹28,000 के बजट का है तो इसमें अधिक रैम और कम से कम अधिक इंटरनल स्टोरेज देना चाहिए था। 

Oppo F27 Pro Plus की बैटरी

बात करें फोन की बैटरी की तो इसमें 5000 mAh की बैटरी लगाई हुई है। और साथ में सुपर चार्जिंग की सुविधा भी मिलती है। इस फ़ोन में यूजर को Super VOOC, 67W का चार्जर मिलता है जिससे की यह फोन महज 20 मिनट में 56% का चार्जिंग मिलता है। 

Oppo F27 Pro Plus Processor

बात करें फोन की प्रोसेसर की तो इसमें MediaTek Dimensity 7050 का चिपसेट लगाया गया है। साथ ही फोन के अंदर Octa core 2.6 GHz का सीपीयू दिया गया है। इसके साथ ही इसमें Mali-G68 MC4 का चिपसेट लगाया गया है। 

Oppo F27 Pro Plus की फिचर

Oppo F27 Pro का फोन का LPDDR4X रैम टाइप दिया गया है। फोन के अंदर Android v14 का ऑपरेटिंग सीसेटम दिया गया है। साथ ही फोन के अंदर 5G सपोर्ट दिया गया है। वही फ़ोन में On Screen Finger Print Sensor दिया गया है।

Oppo F27 Pro Plus Price in India

फोन का कीमत की बात की जाये तो यह फ़ोन का कीमत की तो इस फोन का कीमत – ₹27,999 है। वही अगर आप फ्लिपकार्ट प्रीमियम से इस फोन को खरीदते हैं तो आपको यह फोन तकरीबन ₹26,999 में मिल सकता है। वही अगर आप ऑफलाइन से इस फोन को खरीदते हैं तो आपको और छूट मिल सकती है। 

1 thought on “₹28,000 के बजट में लाये यह शानदार Oppo F27 Pro Plus फोन। ”

Leave a Comment