इससे सस्ता फोन कहीं नहीं, Poco का यह शानदार फोन का कीमत मात्र ₹6,799

By Admin

Published on:

POCO C65 4G Phone Price in India

POCO C65 4G : अब के समय में सभी नए फ़ोन लगभग 5G ही लांच हो रहे हैं। लेकिन बहुत से ऐसे लोग है जिनको महंगा 5G फ़ोन नहीं खरीदना है पर उन्हें एक सिंपल फ़ोन चाहिए जिनका वे बेसिक इस्तेमाल कर सके। या फिर कोई व्यक्ति अपने पार्टनट्स के लिए एक सिंपल स्मार्ट फ़ोन खरीदना चाहता है जो बेसिक काम के साथ इंटरनेट चले। तो ऐसे में आज हम आपको बेस्ट बजट फ़ोन – POCO C65 4G Phone  के बारे में जानकारी लेकर आये हैं।     

POCO C65 4G Phone की डिजाइन

POCO C65 4G Phone  फोन एक बेहतरीन फोन है जिसका डिज़ाइन से आपको लगेगा की यह एक 10000 रुपया का बजट से ज्यादा महंगा फोन है। फ़ोन के बैक साइड में आपको ड्यूल कैमरा का सेटअप मिलता है साथ में कैमरा के बगल में POCO का लोगो देखने को मिलता है। यह फोन 3 अलग – अलग कलर में पस्टेल ब्लू, मैट ब्लैक, पस्टेल ग्रीन में मिलता है। 

POCO C65 4G Phone की डिस्प्ले

POCO C65 4G Phone  डिस्प्ले के टाइप में आपको IPS LCD मिलती है। फोन का स्क्रीन साइज़ – 6.74 इंच का मिलता है। साथ में फ़ोन के अंदर आपको 450 निट्स का पीक ब्राइटनेस मिलता है और 90 Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है। इसके साथ ही फ़ोन में आपको Corning Gorilla Glass v3 का स्क्रीन प्रोटेक्शन मिलता है।   

POCO C65 4G Phone की कैमरा

इस फ़ोन के अंदर आपको ड्यूल कैमरा का सेटअप मिलता है। जिसमे आपको पहला कैमरा 50 मेगा पिक्सेल का दिया गया है और दूसरा कैमरा 2 मेगा पिक्सेल का दिया गया है। इसके अलावा फ़ोन के सेल्फी कैमरा में सिंगल कैमरा सेल्फी मिलता है जिसमे आपको 8 मेगा पिक्सेल मिलता है। जिससे की आप 1920×1080 @ 30fps, 1280×720 @ 30fps की वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं। 

POCO C65 4G Phone का परफॉर्मेंस & RAM ROM

इतना कम बजट होने के बावजूद आपको इसमें 4GB का रैम मिलता है और 128GB का इंटरनल स्टोरेज मिलता है। क्यूंकि आम तौर पर इस बजट में महज 64GB का ही इंटरनल स्टोरेज दिया जाता है। ऐसे में स्टोरेज के तौर पर और परफॉरमेंस के तौर पर इस बजट में यह एक बेस्ट फोन है। बस इसमें एक डिमेरिट यही है की यह 5G नहीं बल्कि 4G फ़ोन है।   

POCO C65 4G Phone की बैटरी

POCO C65 4G Phone  फ़ोन के अंदर आपको 5000mAh की बैटरी मिलती है। और साथ में आपको 18 वाट का फ़ास्ट चार्जिंग एडाप्टर मिलता है। यह फ़ोन 2G पर 600 घंटे तक चल सकता है। कुल मिलाकर फोन का बैटरी परफॉरमेंस अच्छा है। और यह फ़ोन बेसिक काम के लिए और इंटरनेट चलाने के लिए बेस्ट फ़ोन है।    

POCO C65 4G Phone Processor

फ़ोन के अंदर आपको Mediatek Helio G85 का चिपसेट मलिता है और 2GHz Octa Core का सीपीयू मिलता है। साथ ही फ़ोन के अंदर आपको Mali-G52 MC2 का ग्राफ़िक्स मिलता है। इसके अलावा फ़ोन में LPDDR4X का रैम टाइप मिलता है। हालाँकि इस फ़ोन में आप अच्छे से 1080p पर वीडियो देख सकते हैं। लेकिन BGMI और Free Fire जैसे Game को न चलाये।        

POCO C65 4G Phone की फिचर

इतना कम बजट होने के बावजूद आपको इस फ़ोन के अंदर फिंगर प्रिंट सेंसर मिलता है जो साइड में लगाया हुआ है। साथ में फ़ोन के एफएम राडिओं और रिकॉर्डिंग ऑप्शन मिलता है। साथ में ड्यूल सिम का सपोर्ट मिलता है। यह फ़ोन अपने पेरेंट्स को या किसी को गिफ्ट करने के लिए बेस्ट फोन है जिन्हे केवल ऑनलाइन पढ़ाई और इंटरनेट चलाना होता है। 

POCO C65 4G Phone Price in India

अभी के समय में अमेज़न पर यह फ़ोन – ₹6,799 रूपये में मिल रहा है। साथ में इस फ़ोन के और वैरिएंट है। दूसरा वैरिएंट जो की 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ इस फ़ोन का कीमत – ₹7,499 है वही 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज का फोन का कीमत – ₹9499 है। वही आप अगर ओफ्फिने खरीदते हैं तो आपको 500 रूपये से लेकर 1000 रूपये तक की छूट मिल सकती है।      

Leave a Comment