मात्र 10,499 रूपये में घर लाये Realme C65 5G फ़ोन।     

By Admin

Published on:

Realme C65 5G Price in India

अगर आप एक बढ़िया 5G फ़ोन खरीदने के बारे में सोच रहे हैं लेकिन आपका बजट 15000 रूपये या फिर 20000 रूपये नहीं है। लेकिन अगर आपका बजट बहुत कम है तो आज आपके लिए एक बहुत ही बेहतरीन फोन – Realme C65 फ़ोन के बारे में जानकारी लेकर आये हैं। जिसका कीमत महज 10,499 रुपया है।

Realme C65 5G की डिजाइन

फोन का डिज़ाइन काफी ज्यादा सिंपल और लेटेस्ट है। फोन के बैक साइड में ट्रिपल कैमरा का सेटअप लगा हुआ है। वही ट्रिपल कैमरा को सर्किल में फिट किया गया है। फ़ोन के बैक साइड में एक फ़्लैश लाइट लगाया हुआ है। वही फ़ोन का कलर भी काफी लाइट है। 

Realme C65 5G की डिस्प्ले

फोन का डिस्प्ले की बात की जाये तो फोन के स्क्रीन साइज – 6.67 इंच का है। वही फ़ोन के रिफ्रेश रेट – 120 Hz दिया गया है। वही फोन का पीक ब्राइटनेस – 500 निट्स का दिया गया है। वही फ़ोन के रेसोलुशन को 700 x 1604 पिक्सेल का दिया गया है। वही आईपीएस एलसीडी दिया गया है।  

Realme C65 5G की कैमरा

फोन के कैमरा की बात करें तो फ़ोन के प्राइमरी कैमरा के तौर पर 50 मेगा पिक्सेल दिया गया है वही सेल्फी कैमरा के तौर पर 8 मेगा पिक्सेल दिया गया है। कैमरा से आप 8150 x 6150 इमेज रेसोलुशन का फोटो कैप्चर कर सकते हैं। वही दोनों ही कैमरा से 1920×1080 @ 30 fps, 1280×720 @ 30 fps का वीडियो रिकॉर्डिंग का सपोर्ट दिया गया है। 

Realme C65 5G का परफॉर्मेंस & RAM ROM

बात करें फोन की परफॉरमेंस की तो इसमें 4GB की रैम दी गयी है। वही इसमें 64GB का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। वही आपको बता दें की इसमें यूजर 2TB तक स्टोरेज को एक्सटेंड कर सकता है। हालाँकि इस बजट में इतना परफॉरमेंस वैल्यू फॉर मनी है।   

Realme C65 5G की बैटरी

बात करें फोन की बैटरी की तो इसमें 5000 mAh की बैटरी दी गयी है। साथ ही इसमे 15 वाट का चार्जर दिया गया है। साथ ही इसमें यूएसबी टाइप सी दिया गया है। इसमें बैटरी की टाइप Li-Polymer दी गयी है। साथ ही फ़ोन में क्विक चार्जिंग की सुविधा दी गयी है। 

Realme C65 5G Processor

चुकी यह बजट फोन है बावजूद इसके MediaTek Dimensity 6300 का प्रोएसर लगा हुआ है वैसे में इस बजट के अनुसार यह एक अच्छा प्रोसेसर है। वही इसमें Mali-G57 MC2 का ग्राफ़िक्स लगा हुआ है। सात ही फ़ोन के अंदर LPDDR4X का लेटेस्ट रैम लगा हुआ है। जिससे यूजर इस फ़ोन में हल्के फुल्के गेमिंग जैसे की फ्री फायर वगेरा खेल सकता है।  

Realme C65 5G की फिचर

सबसे बड़ा इस फ़ोन में फीचर तो यह है की 10000 रूपये के बजट में आपको एक बेहतरीन 5G फोन मिल रहा है जिसमे आपको बढ़िया डिज़ाइन, बढ़िया कैमरा और साथ में साइड में फिंगर प्रिंट सेंसर मिलता है। सात ही फोन के अंदर आपको ड्यूल सिम का सपोर्ट मिलता है।  

Realme C65 5G Price in India

आपको बता दें की यह फ़ोन के दो वैरिएंट्स है। पहला वैरिएंट्स 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ में इसका कीमत – 10,499 रुपया है वही फ़ोन का दूसरा वैरिएंट में आपको 6GB रैम और 128GB का इंटरनल स्टोरेज मिलता है जिसका कीमत – 11,907 रुपया है।  

Leave a Comment