मात्र ₹12999 में घर लाये 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ Realme Narzo 70 5G फोन। 

By Admin

Published on:

Realme Narzo 70 5G Price in India

अभी के समय में फोन की दुनिया में कम्पटीशन इतना ज्यादा बढ़ गया है की अब हर नए फ़ोन यूजर को अट्रैक्ट करने के लिए कोई न कोई ऑफर लाती है। इसके कारण बीते कुछ साल में फ़ोन की किमत में बहुत कमी देखने को मिली है। ऐसे में आज मैंने आपको Realme Narzo 70 5G फ़ोन के बारे में बताएँगे जो की इस बजट में अब तक सबसे बेस्ट फ़ोन में से एक है।  

Realme Narzo 70 5G की डिजाइन

बात करें हों की डिज़ाइन की तो फ़ोन के बैक साइड में ट्रिपल कैमरा लेंस लगाए हुए है और एक फ़्लैश लाइट लगाया हुआ है। फ़ोन के बैक साइड में आपकोसर्किल के अंदर कैमरा का सेटअप देखने को मिलता है। फ़ोन दो रंगो में मौजूद है पहला आइस ब्लू और दूसरा फारेस्ट ग्रीन। 

Realme Narzo 70 5G की डिस्प्ले

इस फ़ोन में AMOLED का डिस्प्ले लगाया हुआ है। फोन का स्क्रीन साइज़ – 6.67 इंच का है। वही फ़ोन के स्क्रीन रेसोलुशन – 1080×2400 पिक्सेल का है। जो की FHD+ है। वही फ़ोन के अंदर आपको 2000 निट्स का पीक ब्राइटनेस देखने को मिलता है। इस फ़ोन में स्क्रीन तो बॉडी रेश्यो – 92.65 % का है।

Realme Narzo 70 5G की कैमरा

फ़ोन के बैक साइड में ट्रिपल कैमरा दिया गया है लेकिन एक कैमरा डमी है। फ़ोन में ड्यूल कैमरा का सेटअप दिया गया है जिसमे मैंन कैमरा – 50 मेगा पिक्सेल का है और सेकेंडरी कैमरा – 2 मेगा पिक्सेल का है। वही फ़ोन के सेल्फी कैमरा – 16 मेगा पिक्सेल का दीया गया है। जो की 1920×1080 @ 30 fps की वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है। 

Realme Narzo 70 5G का परफॉर्मेंस & RAM ROM

फ़ोन के अंदर 6GB का रैम दिया गया है और 128GB का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। साथ ही फ़ोन के अंदर आप 1TB का मेमोरी को एक्सपैंड कर सकते हैं। फोन का स्क्रीन 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। कुल मिलाकर यह फ़ोन मल्टी परफॉरमेंस के लिए एक बेहतरीन फ़ोन है।   

Realme Narzo 70 5G की बैटरी

Realme Narzo 70 5G फ़ोन के अंदर 5000 mAh की बैटरी मिलती है वही फ़ोन के अंदर आपको Super VOOC का क्विक चार्जिंग सपोर्ट मिलता है और इसके साथ में आपको 45 वाट का चार्जर भी मिलता है। साथ ही फ़ोन को महज 27 मिनट में 50% तक चार्ज किया जा सकता है।    

Realme Narzo 70 5G Processor

Realme Narzo 70 5G फ़ोन आदर MediaTek Dimensity 7050 का Chipset मिलता है और साथ में Mali-G68 MC4 का ग्राफ़िक्स मिलता है। इसके साथ ही फ़ोन के अंदर Octa Core 2.6 Ghz का सीपीयू मिलता है। कुल मिलाकर आप इस मोबाइल में गेमिंग से लेकर एडिटिंग तक के काम कर सकते हैं।    

Realme Narzo 70 5G की फिचर

सबसे पहले तो आपको बता दें की यह एक 5G फ़ोन है। इसमें फिंगर प्रिंट सेंसर आपको ऑन स्क्रीन मिलती है। सात ही आपको फ़ोन के अंदर Android v14 का ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है। इसके साथ ही फ़ोन के अंदर आपको IP54 की रेटिंग मिलती है। और साथ में यह फ़ोन स्प्लैश प्रूफ भी। है   

Realme Narzo 70 5G Price in India

यह फ़ोन दो वैरिएंट में आती है। पहला है 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज जिसका कीमत है – ₹12,999 जो आपको अमेज़न पर मिल जाएगी। वही दूसरा वैरिएंट है – 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज जिसका कीमत है  ₹13999, आप ये फोन को ऑफलाइन से ख़रीदियेगा तो आपको 2000 रूपये तक की छूट मिल सकती है। 

Leave a Comment