Realme Narzo N65 Amazon Best Selling केटेगरी में नंबर 1 पर, आप भी खरीद सकते हैं इस फोन को।  

By Admin

Published on:

Realme Narzo N65 Amazon Best Selling केटेगरी में नंबर 1 पर, आप भी खरीद सकते हैं इस फोन को।  

Amzon वेबसाइट का इंडियन वर्शन – amazon.in सबसे बड़ी ई-कॉमर्स वेबसाइट है। जहाँ पर करोडो लोग मोबाइल फ़ोन को खरीदते हैं। ऐसे में क्या आपको पता है की अभी के समय में Realme Narzo N65 फ़ोन amazon.in पर सबसे ज्यादा बिकने वाली फ़ोन है। ऐसे में 12,498 रूपये के इस फ़ोन में क्या खासियत है इस लेख में हम जानेंगे। 

Realme Narzo N65 Phone Design

बात करें इस फ़ोन की सबसे पहले डिज़ाइन की तो यह फ़ोन गोल्डन येल्लो कलर में मौजूद है, और डीप ग्रीन में मौजूद है। फ़ोन के बैक साइड में 4 कैमरा का सेटअप दिया गया है जिसे सर्किल शेप्ड में फ़ोन के सेंटर में डाला गया है। फ्रंट साइड में एक सेल्फी कैमरा दिया गया है। साथ ही फ़ोन में हैडफ़ोन जैक, टाइप सी पोर्ट, माइक तथा स्पीकर को ऊपर और निचे साइड में एडस्ट किया गया है। 

Realme Narzo N65 Phone Variants

बात करें इस फ़ोन की सबसे ज्यादा सेल्लिंग की तो इसका 6GB RAM और 128GB वाला वैरिएंट्स अमेज़न पर सबसे ज्यादा बिका है। वही इस फ़ोन के दो और वैरिएंट्स है। पहला है 4GB RAM और 128GB स्टोरेज, जिसका कीमत है – ₹11,498. दूसरा वैरिएंट है – 8GB RAM और 128GB Storage जिसका कीमत है ₹13,499.       

Realme Narzo N65 Phone Camera

Realme Narzo N65 की कैमरा की बात करें तो फ़ोन के अंदर 50 मेगा पिक्सेल का कैमरा मिलता है। जिसके साथ ऑक्सिलरी लेंस का भी फीचर दिया गया है। साथ ही फ़ोन के फ्रंट कैमरा में 8 मेगा पिक्सेल का कैमरा दिया गया है। दोनों ही कैमरा 1080p का वीडियो रिकॉर्डिंग @30 fps के साथ सपोर्ट करती है। इसके साथ ही फ़ोन के कैमरा के अंदर Panorama का भी फीचर को दिया गया है। 

Realme Narzo N65 Phone Display

Realme Narzo N65 फ़ोन की डिस्प्ले साइज़ 6.67 इंच है। साथ ही फ़ोन में 120Hz का रेफेरेस्ट रेट मिलता है। फ़ोन का डिपस्ले IPS LCD है। जो की 625 निट्स की ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है। फ़ोन को IP54 की रेटिंग दी गई है। वही फ़ोन का वजन 190 ग्राम का है। फ़ोन के अंदर Hybrid Dual SIM का सपोर्ट दिया गया है।     

Realme Narzo N65 Battery & Other Feature

Realme Narzo N65 के अंदर 5000mAh की बैटरी मिलती है और इसमें 15 वाट का चार्जर दिया गया है। साथ ही फ़ोन के साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। साथ ही USB Type-C 2.0 का केबल दिया गया है। फोन में आपको Mediatek Dimensity 6300 (6 nm) की पावरफूल चिपसेट मिलती है और Mali-G57 MC2 की GPU मिलता है जिससे की आप फोन के अंदर गेमिंग वगेरा भी खेल सकते हैं। वही सॉफ्टवेयर में Android 14, Realme UI 5.0 मिलता है।    

Should You Buy Realme Narzo N65 Phone

बात करें इस फ़ोन को खरीदने के बारे में तो यह एक अब तक की वन ऑफ़ द बेस्ट सेल्लिंग फोन है और अभी तक यह अमेज़न पर पहले नंबर पर बेस्ट सेल्लिंग फोन की कैटेगरी में है। ऐसे में अगर आप 12000 रूपये के बजट में एक अच्छा 5G फ़ोन खरीदना चाहते हैं तो आप इस फोन को जरूर से खरीदें। यह फोन बिलकुल वैल्यू फॉर मनी है।  

Leave a Comment