Realme ने लांच किया अपना नया फोन – Realme Note 60 कीमत मात्र – ₹7500 

By Admin

Published on:

Realme Note 60 Price in India

दोस्तों हाल फिलहाहल में अभी अगर आप कोई नया फोन खरीदने के बारे में सोच रहे है जो की जस्ट लांच हुआ है तो ऐसे में आप Realme Note 60 फ़ोन को खरीद सकते हैं। यह फ़ोन अभी हाल ही में 30 अगस्त 2024 को लांच हुआ है। आइये हम आपको Realme द्वारा लांच किये गए इस नए फ़ोन के स्पेसिफिकेशन के बारे में कम्पलीट जानकारी देते हैं। 

Realme Note 60 की डिजाइन

बात करें फोन की डिज़ाइन की तो इसके बैक साइड में आपको ट्रिपल कैमरा का सेटअप देखने को मिलेगा। वही इसके बॉडी की बात करें तो इसमे वजन – 187 ग्राम का है। वही फोन में आपको फ्रंट में गिलास मिलता है, फ्रेम में प्लास्टिक मिलता है, और बैक में भी प्लास्टिक मिलता है। इस फोन को IP64 का रेटिंग दिया गया है।  

Realme Note 60 की डिस्प्ले

बात करें इस फोन की डिस्प्ले की तो इसमें आपको आईपीएस एलसीडी 90 Hz का डिस्प्ले मिलता है है जिसमे आपको 560 निट्स का पीक ब्राइटनेस इस फ़ोन में देखने को मिलेगा। फोन का डिस्प्ले साइज़ – 6.74 इंच का है वही फ़ोन में आपको 720×1600 पिक्सेल्स का रेसोलुशन मिलता है।     

Realme Note 60 की कैमरा

बात करें फोन की कैमरा की तो इसमें आपको मैंन कैमरा के तौर पर 32 मेगा पिक्सेल का सिंगल कैमरा सेटअप मिलता है। जिसमे आप 1080p@ 30fps का वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं। इसके साथ ही इसमें आपको एक सेल्फी कैमरा मिलता है जिसमे आपको – 5 मेगा पिक्सेल का सेटअप मिलता। है  

Realme Note 60 का परफॉर्मेंस & RAM ROM

बात करें इस फोन की परफॉरमेंस की तो इसमें आपको दो तरह के वैरिएंट मिलता है। जो की पहला 4GB RAM और दूसरा है 8GB रैम। फ़ोन में आपको 64GB का इंटरनल स्टोरेज मिलता है। इसके साथ ही फ़ोन के आपको दो और वैरिएंट्स – 128GB + 6GB, 256GB + 8GB मिलता है। कुल मिलाकर जैसा बजट वैसा आपको स्पेसिफिकेशिन इस फोन में मिल जायेगा।        

Realme Note 60 की बैटरी

बात करें Realme Note 60 की बैटरी की तो इसमें आपको 5000 mAh की बैटरी मिलती है। जिसमे आपको 10 वाट का चार्जिंग मिलता है। फ़ोन में आपको साथ में टाइप सी कनेक्टिविटी के लिए चार्जिग केबल भी मिलता है। फोन को फुल चार्ज करने पर एक दिन यानी की 12 घंटे आराम से कालिंग के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। 

Realme Note 60 Processor

बात करें इस फ़ोन की प्रोसेसर की तो इसमें आपको Unisoc Tiger T612 (12 nm) का चिपसेट मिलता है। वही इसमें आपको Octa Core 2 GHz का सीपीयू मिलता है। वही इसमें Android 14 Realme UI 5.0 का ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है। वही इसमें Mali – G57 का ग्राफ़िक मिलता है। जिससे की इस फ़ोन में यूजर अच्छे गेम को भी खेल सकता है।     

Realme Note 60 की फिचर

Realme Note 60 के इस फोन में यूजर बेसिक फोटोग्राफी, वीडियो ग्राफी और गेमिंग के लिए इस्तेमाल कर सकता है। इस पहने में आपको बता दें की केवल 4G नटवर्क मिलता है। वही इस फ़ोन में आपको दो अलग – अलग कलर, वॉयेज ब्लू और मार्बल ब्लैक मिलता है। तो ऐसे में यह होने एक नार्मल फोन है जिसे बेसिक काम के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। 

Realme Note 60 Price in India

इंटरनेट पर सोर्स के मुताबिक़ इस फ़ोन का कीमत लगभग आपको ₹7500 में मिल जायेगा। वही अगर आप अन्य वैरिएंट जो की 6GB + 128GB या 8GB + 256GB वाला खरीदते हैं तो आपको ₹8500 या फिर ₹ 10000 तक कीमत मिल सकता है। हालाँकि आप इसके कीमत ऑनलाइन वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं।   

Leave a Comment