सैमसंग हर साल बाजार में महंगे फ़ोन को लांच कर रही है। ऐसे में Samsung के द्वारा 27,000 रूपये के बजट में जारी किया हुआ फोन – Samsung Galaxy M55 कैसा फ़ोन है, इसके बारे में इस लेख में जानेंगे। जिससे की आप यह समझ सके की Samsung का यह फ़ोन Gaming के लिए अच्छा है या फिर Camera के तौर पर अच्छा फ़ोन है। तो आइये सबसे पहले इस फ़ोन के डिज़ाइन के बारे में जानते हैं।
Samsung Galaxy M55 5G की डिजाइन
फ़ोन का डिज़ाइन की बात करें तो हालाँकि यह और अन्य एम् सीरीज फ़ोन की तरह थिक नहीं है। फ़ोन में गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गयी है जिससे की फ़ोन में थोड़ा कम प्रोटेक्शन मिलता है। साथ ही फ़ोन का आईपी रेटिंग भी नहीं दिया गया है। हालाँकि फोन का डिज़ाइन सिंपल मिलता है, जिसमे बैक साइड में ट्रिपल कैमरा लगाया हुआ है।
Samsung Galaxy M55 5G की डिस्प्ले
बात करें Samsung Galaxy M55 5G डिस्प्ले की तो, फोन का डिस्प्ले 6.7 इंच का है। जिसमे sAMOLED का डिस्प्ले मिलता है। इसके साथ ही फ़ोन में 120Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है। वही इस फ़ोन में 1000 nits (peak) ब्राइटनेस दिया गया है। वही फ़ोन का बेज़ेल्स को अन्य सैमसंग फ़ोन की तुलना में पतला किया गया है। इसके साथ ही फ़ोन के अंदर ही इंडिस्प्ले फिंगर प्रिंट सेंसर दिया गया है।
Samsung Galaxy M55 5G की कैमरा
बात करें सैमसंग गैलेक्सी एम् 55 फ़ोन के कैमरा की तो इस फ़ोन में रियर कैमरा में 50 मेगा पिक्सेल + 8 मेगा पिक्सेल, 2 मेगा पिक्सेल का कैमरा मिलता है, और साथ ही फ़ोन के सेल्फी कैमरा में 50 मेगा पिक्सेल कैमरा मिलता है। रियर कैमरा में ऑटो फोकस मिलता है लेकिन फ्रंट कैमरा में ऑटो फोकस नहीं मिलता है।
Samsung Galaxy M55 5G का परफॉर्मेंस & RAM ROM
उजर इस फ़ोन में अच्छा गेमिंग एक्सपीरियंस ले सकते हैं। साथ ही फ़ोन में उजर बहुत ही आसानी से कई सारे एप्प्स को एक साथ चला सकते है और फ़ोन में मल्टीटास्किंग कर सकते हैं। फ़ोन के अंदर 8GB का रैम और 128GB का इंटरनल स्टोरेज मिलता है।
Samsung Galaxy M55 5G की बैटरी
बात करे सैमसंग के इस फ़ोन की चार्जर की तो यह फ़ोन 45 वाट का चार्जर सपोर्ट करता है, लेकिन यूजर को यह चार्जर अलग से खरीदना पड़ेगा। क्यूंकि फ़ोन के साथ बॉक्स में कोई चार्जर नहीं दिया गया है। हालाँकि आप इसके जगह पर 25 वाट का चार्जर खरीद सकते हैं। वही इस फ़ोन के अंदर 5000 mAh की बैटरी दी गयी है।
Samsung Galaxy M55 5G Processor
इस फ़ोन में आपको स्नैपड्रगन 7 जेन का प्रोसेसर मिल जाता है। जिसका स्पीड – 2.4 GHz है और यह Octa Core टाइप है। हालाँकि फ़ोन का कलिंग सिस्टम A35 फ़ोन से थोड़ा खराब है और यह फ़ोन गेमिंग करने पर थोड़ा हिट हो जाता है। इसके अलावा फ़ोन में 5G कनेक्टिविटी की सपोर्ट मिलती है।
Samsung Galaxy M55 5G की फिचर
बात करें इस फ़ोन का एक्सट्रा फीचर की तो फ़ोन के अंदर रियर कैमरा में 10x का ज़ूमिंग मिलता है। साथ ही केवल रियर कैमरा में ही फ़्लैश का ऑप्शन मिलता है। कुल 128GB इंटरनल स्टोरेज में 101.4 GB का स्टोरेज मिलता है। इसके साथ ही बॉक्स के अंदर एक यूएसबी टाइप सी केबल दिया जाता है।
Samsung Galaxy M55 5G Price in India
बात करें इस फ़ोन का अभी का कीमत तो अभी के समय में इस फोन का कीमत में बहुत भारी ऑफर चल रहा है। जी हाँ अभी के समय में 27,000 रुपया का यह फ़ोन 23,712 रूपये में फ्लिपकार्ट पर मिल रहा है। वही इस फ़ोन को अगर आप ऑफलाइन में परचेस करते हैं तो आपको 1000 रूपये की और छूट मिल सकती है।
Mere liye offer