एक समय था जब लोग फ़ोन को खरीदने के लिए बहुत ज्यादा पैसे खर्च करते थे, लेकिन अब के समय में लोगो को बहुत ही कम पैसे में एक स्मार्टफोन फ़ोन मिल जाता है। ऐसे में आपको एक बेहद ही खास शानदार फ़ोन – Redmi 13C है के बारे में बताने वाले हैं। इस फ़ोन की सबसे ख़ास बात यह है की यह महज 8,499 रूपये में मिल रहा है। आइये इस फ़ोन के बारे में स्पेसिफिकेशन बतलाते हैं।
Redmi 13C Specification
Redmi 13C फ़ोन की स्पेसिफिकेशन की बात करें तो यह फ़ोन 6GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आती है। शुरवात में फोन का कीमत 10,499 रुपया का था। लेकिन अभी के समय में यह फोन का कीमत बहुत कम हो गया है और अभी अमेज़न वेबसाइट पर यह बेहद ही शानदार स्मार्ट फोन महज 8,499 रूपये में मिल रहा है। जिसमे आपको 6GB का RAM और 128GB का स्टोरेज मिलता है।
Redmi 13C Design
फोन की आगा डिज़ाइन की बात की जाये तो फ़ोन के बैक साइड में राउंड फिनिशिंग देखने को मिलती है। जिसमे आपको तीन कलर में यह फोन देखने को मिलता है। पहला लाइट ग्रीन, लाइट स्काई ब्लू, और तिस्त्र डार्क ब्लैक। हालाँकि यह तीनो कलर में डार्क ब्लैक देखने में काफी ज्यादा यूनिक लगता है। साथ ही बैक साइड में आपको दो कैमरा देखने को मलते हैं और एक फ़्लैश लाइट मिलता है।
Redmi 13C Display
Redmi 13C फ़ोन में काफी बड़ा डिस्प्ले – 6.74 इंच देखने को मिलता है। जिससे की उजर बेहतर तरीके से एंटरटेनमेंट एक्सपीरियंस ले सके। साथ ही फ़ोन में 90 Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है जिससे की फ़ोन का डिस्प्ले की क्वालिटी और बेहतर दिखाया देती है। इसके साथ ही फ़ोन में कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन भी मिलता है।
Redmi 13C Camera
Redmi 13C फ़ोन में कैमरा के तौर पर रियर कैमरा 50 मेगा पिक्सेल का दिया हुआ है और साथ ही 0.08 का ऑक्सिलरी लेंस भी दिया हुआ है। वही फ़ोन के सेल्फी कैमरा में 5 मेगा पिक्सेल दिया हुआ है। इसके साथ ही दोनों ही फ्रंट और बैक साइड से उजर 1080p में वीडियो रेकरिडिंग कर सकते हैं।
Redmi 13C Battery & Charger
Redmit 13C फ़ोन में आपको MediaTek G85 का प्रोसेसर मिलता है। साथ ही 5000 mAh की बैटरी और 18 वाट का चार्जर मिलता है। फोन के साइड में आपको फिंगर प्रिंट सेंसर मिलता है। और चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप सी – 2.0 मिलता है। इसके साथ ही डुवल सिम का सपोर्ट मिलता है।
Should You Buy Redmi 13C Phone
महज 8,4999 रूपये में यह बेहद कमाल का फोन इस बजट में एक अच्छा विकल्प है। लेकिन इस फ़ोन में एक कोन्स है की इसमें 5G नहीं है। लेकिन केवल मोबाइल फ़ोन के तौर पर और बेसिक काम करने के लिए 6GB RAM और 128GB का इंटरनल स्टोरेज के साथ यह फ़ोन एक अच्छा विकल्प है। ऐसे में अगर आपको 5G फ़ोन से कोई मतलब नहीं है तो आप इस फ़ोन 8,499 रूपये में खरीद सकते हैं।