इन दिन भारत में Moto कम्पनी कई ने फोन को लगातार लांच कर रही है। ऐसे में मोटो कंपनी एक और नया फोन – Moto G45 5G फ़ोन को लांच करने वाली है। आपको बता दें की अभी के समय में 20,000 रूपये के बजट में Moto G85 और 25,000 रूपये के अंदर Moto Edge 50 Fusion मार्केट में बहुत अच्छा प्र्दशन कर रही है। आइये हम एक और नया Moto का फोन – Moto G45 के बारे में भी जान लेते हैं की यह फोन कैसा रहेगा।
Moto G45 Design
बात करें फ़ोन की Design की तो फ़ोन का Design काफी अच्छा रहने वाला है। यह फोन 3 कलर में देखने को मिलेगा। जो की एक नीला, एक ग्रीन और एक लाल रंग का फ़ोन होगा। फ़ोन के बैक साइड में ड्यूल कैमरा लेंस लगे रहेगा और बक साइड में एक Moto का लोगो दिया हुआ रहेगा। साथ ही इस फ़ोन के बैक साइड में लेदर बैक पैनल मिल जायेगा जो फ़ोन को प्रीमियम लुक देगा।
Moto G45 Display
Moto G45 फ़ोन के फ्रंट साइड में पुक्चुअल डिस्प्ले देखने को मिलेगा, जो की यह फ़ोन फ्लैट डिस्प्ले के साथ में आएगा। फ़ोन का डिस्प्ले साइज की बात की जाये तो यह फोन – 6.5 इंच का रहेगा। वही फोन में 1080 क्ष 2400 पिक्सेल्स का रेसोलुशन सपोर्ट मिलने वाला है। साथ ही प्रोटेक्शन के तौर पर फोन में – Gorilla Glass 3 का प्रोटेक्शन देखने को मिलेगा।
Moto G45 Performance
Moto G45 फ़ोन के अंदर Qualcum Snapdragon 6s Gen 3 का Processor उज किया जायेगा। साथ ही फोन के अंदर Adreno 619 का GPU इस्तेमाल किया जायेगा। जिससे की उजर काम बजट में भी अच्छे गेमिंग का एक्सपीरियंस ले सके और इस फोन में फ्री फायर और बीजीएमआई जैसे गेम भी अच्छे से चल जायेंगे।
Moto G45 Storage
बात करें फोन की स्टोरेज की तो यह फोन दो वैरिएंट में आने वाला है, पहला है – 4 GB RAM और 128 GB Internal Storage, वही फ़ोन का दूसरा वैरिएंट है – 8 GB RAM और 128 GB ही इंटरनल स्टोरेज। साथ ही फ़ोन के अंदर micor SDXC के लिए एक डेडिकेटेड स्लॉट भी दिया हुआ रहेगा।
Moto G45 Camera
इस बजट में फ़ोन के अंदर कैमरा भी काफी अच्छा मिल रहा है। फोन के मैन कैमरा में ड्यूल कैमरा दिया हुआ है। जो की दोनों ही 50 मेगा पिक्सेल के है। वही बात करें सेल्फी कैमरा की तो सेल्फी कैमरा 16 मेगा पिक्सेल का है। दोनों ही कैमरा से उजर 1080p का रिकॉर्डिंग 30fps पे कर सकता है।
Moto G45 Features
फोन के अंदर 5000 mAh की बैटरी मिलेगी। साथ ही फोन में 18 वाट का चार्जर मिलेगा जो की यूएसबी टाइप सी रहेगी लेकिन वर्शन 2.0 रहेगा। साथ ही यह फ़ोन एक 5G फोन रहने वाला है। फोन की कीमत 14,990 तक लगभग रहने की सम्भावना है। और उम्मीद है की 21 अगस्त को यह फ़ोन भारतीय बजार में लांच हो जाएगा। वैसे आपका इस फोन के बारे में क्या विचार है आप हमे कमेंट कर के जरूर बताइयेगा।