दोस्तों इन दिनों हर एक मोबाइल कंपनी हर कुछ महीने पर एक न एक नहीं फ़ोन को लांच करते रहती है जैसे की रियल मि, एमआई, मोटो इत्यादि कंपनी अक्सर महीने – महीने पर कोई नया फोन को लांच करते रहती है। ऐसे में इस रेस में वीवो कंपनी भी बेहतर फ़ोन हर कुछ महीने पर निकालते रहती है। ऐसे में वीवो बहुत जल्द अपना एक नया फ़ोन – Vivo S19 Pro मार्केट में लॉन्च करने वाली है, आइये आपको इस फ़ोन के बारे में जानकारी देते हैं।
Vivo S19 Pro की डिजाइन
बात करें इस फ़ोन की सबसे पहले डिज़ाइन की तो इस फ़ोन के बैक साइड में अपर लेफ्ट कार्नर साइड में कैमरा और एलईडी लाइट मिलता है जो फ़ोन को प्रीमियम लुक देता है। वही यह फ़ोन तीन अलग – अलग रंगो में यानी मिस्टी ब्लू, ग्रीन माउंटेन, और शैडो ग्रे में मौजूद है। वही फ़ोन का का बिल्ड मटेरियल मिनरल गिलास का बना हुआ है। इस फोन का वजन 192 ग्राम का है।
Vivo S19 Pro की डिस्प्ले
बात करें फोन की डिस्प्ले की तो यह फोन 6.78 इंच का है। इस फ़ोन में AMOLED स्क्रीन का सपोर्ट मिलता है। वही इसमें 1260×2800 px (FHD+) का रेसोलुशन मिलता है। वही इस फ़ोन में 4500 nits का पीक ब्राइटनेस मिलता है वही साथ में 120 Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है।
Vivo S19 Pro की कैमरा
बात करें इस फ़ोन की कैमरा की तो इसमें मैन कैमरा के तौर पर ट्रिपल कैमरा का सेटअप मिलता है। जैसे में इसमें 50 मेगा पिक्सेल का पहला कैमरा, 8 मेगा पिक्सेल का दूसरा कैमरा, और 50 मेगा पिक्सेल का तीसरा कैमरा मिलता है। इसके अलावा फोन में 50 मेगा पिक्सेल का सिंगल सेल्फी कैमरा सेटअप मिलता है। वही दोनों ही कैमरा, मैन और फ्रंट – 3840×2160 @ 30fps तथा 1920×1080 @ 30fps की वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है।
Vivo S19 Pro का परफॉर्मेंस & RAM ROM
Vivo S19 Pro फ़ोन को इस प्रकार से बनाया गया है की यूजर इसमें मल्टीटास्किंग भी कर ले और हैवी गेमिंग वगेरा भी कर लें जो ज्यादा रैम पर चलते हैं। इसलिए Vivo S19 Pro फ़ोन में 8GB रैम और 256GB का इंटरनल स्टोरेज मिलता है। जिससे की यूजर इसमें कई फाइल्स को भी स्टोर कर के रख सकते हैं।
Vivo S19 Pro की बैटरी
Vivo S19 Pro फोन में 5500 mAh की बैटरी मिलती है जिससे की यूजर इस फ़ोन को घंटो मल्टीटास्किंग काम के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। साथ ही इस फ़ोन में 80 वाट का क्विक चार्जिंग सपोर्ट एडाप्टर मिलता है और साथ में USB Type-C केबल मिलता है।
Vivo S19 Pro Processor
बात करें इस फोन की प्रोसेसर और फंक्शन की तो इसमें MediaTek Dimensity 9200 Plus का प्रोसेसर मिलता है। जिसमे Octa core 3.35 GHz का सीपीयू मिलता है। इसके साथ ही फ़ोन के अंदर LPDDR5X का रैम टाइप मिलता है। हालाँकि ज्यादातर फोन में LPDDR4X रैम टाइप दिया जाता है। साथ ही इस फ़ोन में Android v14 का ऑपरेटिंग सिस्टम दिय गया है।
Vivo S19 Pro की फिचर
यह फ़ोन कैमरा के मामले से लेकर परफॉरमेंस के मामले तक एक बेहतरीन बजट फोन है। फ़ोन के अंदर आपको रिंग एलईडी, 5G नेटवर्क, ऑन स्क्रीन फिंगर प्रिंट, लाइट सेंसर इत्यादि फीचर मिलते हैं। साथ ही आपको इस फ़ोन में कई नए एआई फीचर भी दिखाई देंगे।
Vivo S19 Pro Price in India
अभी तक यह फ़ोन लॉन्च नहीं हुआ है इसलिए इस फ़ोन का उचित कीमत नहीं बताया जा सकता है। लेकिन सूत्रों और एक्सपर्ट के मुताबिक़ 8GB रैम और 256GB इंटेनल मेमोरी के साथ में इस फ़ोन का कीमत – 38,000 रूपये के आस – पास हो सकता है। इसके अलावा ऑफलाइन में ₹1000 से लेकर ₹2000 तक की छूट मिल सकती है।