Samsung ने विएतनाम में अपना नया फोन – Galaxy A06 का अनाउंसमेंट किया है। यह फोन A Series का फोन रहने वाला है। इस फोन की कीमत की बात की जाये तो यह फोन की कीमत तकरबीन 10,675 रूपये से शुरू होगी। आइये इस लेख के माध्यम से हम इस नए Samsung फोन के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देते हैं। और आपको यह भी बताएँगे की क्या यह फोन आपको खरीदना चाहिए।
Samsung Galaxy A06 Design & Display
फोन का डिस्प्ले – 6.7 इंच का रहेगा, और यह 90Hz के रेफरेस्ट रेट पर काम करेगा। फोन में एलसीडी स्क्रीन का फीचर दिया हुआ है। फोन तकरीबन तीन कलर में – ब्लैक, सिल्वर, लाइट ग्रीन में अवेलेबल है। फ़ोन का डिज़ाइन काफी सिंपल दीखता है। बैक साइड में इसके दो कैमरा लगा हुआ है और साथ ही एक एलईडी फ़्लैश दिया हुआ है।
Samsung Galaxy A06 Camera
बात करें फोन की कैमरा की तो फोन में 50 मेगा पिक्सेल का रियर कैमरा जिसके साथ 2 मेगा पिक्सेल का डेप्थ सेंसर मिलेगा। वही फ़ोन में 8 में 8 मेगा पिक्सेल का सेल्फी कैमरा मिलेगा। हालाँकि केवल मेन कैमरा से ही 1080p का रिकॉर्डिंग, 30 fps और 60 fps पे मिलता है।
Samsung Galaxy A06 All Variants
बात करें फ़ोन की तो यह फ़ोन वियतनाम में लांच होने वाला है। तो इसका जो सबसे पहला वैरिएंट है वो 4GB + 64GB के साथ लांच हो रहा है जिसका कीमत – 3,190,000 वियतनामी होने वाला है। यानि की भारतीय रूपये में यह 10,675 रूपये का रहेगा। ,वही फोन का दूसरा वैरिएंट – 6GB + 128GB मॉडल का कीमत – 3,790,000 वियतनामी है जो की 12,685 रूपये होता है।
Samsung Galaxy A06 Launch Date
बात करें इस फोन की लॉन्चिंग डेट की तो यह फ़ोन सबसे पहले विएतनाम में सेल की जाएगी। जो की 22 अगस्त 2024 को यह फोन लांच हो जायेगी। और जो व्यक्ति इस फोन को 30 सितम्बर से पहले लेंगे उन्हें इस फ़ोन में 4 महीने के लिए 0% इंस्टालमेंट प्रमोशन और 25 वाट का फ्री चार्जर मिलेगा।
Samsung Galaxy A06 Performance
यह फ़ोन Android 14 Os के साथ आने वाला है जिसमे 2 मेजर एंड्राइड उपग्रडेस दिए गए हैं। फ़ोन में Mediatek Helio G85 (12 nm) का चिपसेट मिलता है। ओक्टा कोर 2×2.0 GHz का प्रोसेसर मिलता है। Mali-G52 MC2 का जीपीयू मिलता है। साथ ही फ़ोन की बैटरी की बात करें तो 5000 mAh का बैटरी मिलता है। साइड में फिंगरप्रिंट का सेंसर मिलता है। और यूएसबी टाइप सी 2.0 का पोर्ट मिलता है। फ़ोन में ड्यूल नैनो सिम का भी सपोर्ट मिलता है।
Should You Buy Samsung Galaxy A06
बात करें इस फ़ोन को खरीदना चाहिए या नहीं तो मैं आपको सलाह दूंगा की इससे भी कम बजट में आपको बहुत अच्छे – अच्छे 5G फोन जैसे की पोको, रियल मि, वीवो इत्यादि कम्पनी के खरीद सकते हैं। सैमसंग के केवल उन्ही फोन को खरीदने जिनका कीमत 25000 रुपया से ज्यादा है, वैसे फोन ही सैमसंग के ठीक – ठाक रहते हैं। हालाँकि इस फ़ोन के बारे में आपका क्या राय है हमे कमेंट कर के जरूर बताये।