जल्द लांच हो सकता है One Plus 13 फ़ोन, अक्टूबर के महीने में लांच होने की आशंका, जानिये क्या रहेंगे इस फोन के फीचर। 

By Admin

Published on:

One Plus 13 Price in India

दोस्तों एंड्राइड मोबाइल की दुनिया में One Plus कंपनी, बेहतरीन फोन बनाने के लिए जानी जाती है। ऐसे में One Plus का नया फोन – One Plus 13 को सबको बेशब्री से इंतजार है। खबर आ रही है की, जल्द ही यह फ़ोन  अक्टूबर के महीने में लांच की जायेगी। ऐसे में इस फ़ोन के क्या स्पेसिफिकेशन रहेंगे आइये इस लेख के जरिये हम आपको बतलाते हैं। 

One Plus 13 की डिजाइन

हालाँकि पूरी तरह से फ़ोन के बारे में जानकारी नहीं है और अभी के समय में सभी बस आशंका लगा रहे हैं। हालाँकि बात करें इसका डिज़ाइन की तो इसका डिज़ाइन बैक साइड में सिल्वर कलर रहेगी, ट्रिपल कैमरा का सेटअप दिया जायेगा, फोन के बैक साइड में वन प्लस का लोगो रहेगा, और यह फोन पूरी तरह से सिल्वर कलर का देखने को मिल सकता है। 

One Plus 13 की डिस्प्ले

बात करें फोन की डिस्प्ले की तो फोन का डिस्प्ले साइज़ – 6.7 इंच का देखने को मिलेगा। वही इसमें कोर्निंग गोरिल्ला गिलास विक्टुस का प्रोटेक्शन मिल सकता है। वही फ़ोन में आपको AMOLED का स्क्रीन मिलेगा और इसका स्क्रीन रेसोलुशन – 1440 x 3200 पिक्सेल देखने को मिलेगा। फोन काफी स्लिम रहेगा, फोन का वजन – 196 ग्राम रहेगा। 

One Plus 13 की कैमरा

वन प्लस 13 में ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा, जिसमे आपको पहला कैमरा 50 मेगा पिक्सेल का रहेगा, दूसरा कैमरा – 48 मेगा पिक्सेल का रेहगा, और तीसरा 32 मेगा पिक्सेल का रहेगा। साथ ही फ़ोन में रियर ऑटोफोकस का फीचर रहेगा। इसके साथ ही रियर फ़्लैश भी दिया जायेगा। फोन के फ्रंट कैमरा में 32 मेगा पिक्सेल का सेटअप मिलेगा। 

One Plus 13 का परफॉर्मेंस & RAM ROM

बात करें वन प्लस फोन की परफॉरमेंस और स्पेसिफिकेशन की तो फोन में 12GB का रैम और 256GB का इंटेनल स्टोरेज मिलेगा। इसके साथ ही फ़ोन में आपको इसके और अलग वैरिएंट जैसे की 8 जीबी रैम और 16GB रैम तक का परफॉरमेंस मिलेगा। इसके साथ ही पहन में आपको मैक्सिमम – 512GB का इंटरनल स्टोरेज देखने को मिलेगा। वही मिनिमम इसमें 128GB स्टोरेज देखने को मिलेगा।  

One Plus 13 की बैटरी

वन प्लस की सभी फोन वैरिएंट में 5000 mAh की बैटरी देखने को मिलती है। इसके साथ ही फोन में 120 वाट का फ़ास्ट चार्जिंग देखने को मिलता है। फोन के तीन अलग – अलग कलर वैरिएंट है जो की ब्लैक, सिल्वर और ब्लू है। फ़ोन के साथ आपको चार्जिंग एडाप्टर और टाइप सी केबल भी दिया जायेगा। यह फ़ोन 20 मिनट से लेकर 30 मिनट तक के समय में 50% तक चार्ज हो जायेगा।  

One Plus 13 Processor

बात करें फोन की प्रोसेसर की तो इसमें आपको ओक्टा कोर का प्रोसेसर मिलेगा। जिसमे Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 का चिपसेट मिलेगा। फोन में आपको Android 14 का ऑपरेटिंग सीसेटम दिया जायेगा। फोन के ग्राफ़िक के बारे में जानकारी नहीं मिली है लेकिन उम्मीद है की फोन में आपको अलग से ग्राफ़िक चिप दिया जाएगा जो गेमिंग को अच्छे से सपोर्ट करे। 

One Plus 13 की फिचर

यह एक बहुत ही हाई बजट फोन है जिसमे आपको सभी प्रकार के फीचर जैसे की गेमिंग, अच्छा कैमरा, फोन का परफॉरमेंस, स्मूथ टच, पीक ब्राइटनेस, एचडी क्वालिटी डिस्प्ले इत्यादि देखने को इस फोन में मिलेगा। कुल मिलाकर यह फोन यूजर के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन रहेगा जिसमे यूजर को 5G कनेक्टिविटी भी मिलेगी।  

One Plus 13 Price in India

फोन के कई बेस वैरिएंट रहेंगे जिसमे केवल रैम और इंटरनल स्टोरेज का अंतर् मिलेगा। फोन का सबसे लोवेस्ट वैरिएंट – 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज का कीमत – 69,999 रूपये देखने को मिलेगा। वही इसका सबसे मैक्स वैरिएंट – 16GB रैम और 512GB इंटरनल स्टोरेज के साथ इसका कीमत – 89,999 रूपये देखने ,मिलेगा।       

Leave a Comment