भारत में मोबाइल फ़ोन के कई कंपनी आये और कई कंपनी चले गए। जैसे की कार्बन, माइक्रोमैक्स इत्यादि। इन फोन का सफल ना होने के सबसे बड़ा कारन यह था की इनके फोन के अंदर बहुत ज्यादा प्रॉब्लम देखने को मिलती थी। और कहीं न कहीं लावा फोन भी ऐसी ही कंपनी में से एक मानी जाती है जिसके फ़ोन मार्केट में लोग खरीदना पसंद नहीं करते है। ऐसे में लावा का नया फ़ोन – Lava Blaze X 5G कैसा फ़ोन है इस लेख में हम जानेंगे।
Lava Blaze X 5G Phone Inside Box
बात करें सबसे पहले Lava Blaze X 5G फोन के बॉक्स की तो यह काले रंग बॉक्स के साथ में आती है। सबसे ख़ास बात करें इस बार लावा फ़ोन के अंदर तो यह बॉक्स के ऊपर Free Service At Home लिखे हुए हैं।
इसका मतलब यह है की लावा कहती है की अगर आपके Lava Blaze X 5G फ़ोन में कोई गड़बड़ी रहती है तो 24 घंटे के अंदर आपके घर पर फ्री सर्विस प्रदान की जाएगी। बॉक्स के अंदर आपको फ़ोन का कवर, फ्री सर्विस कार्ड, यूएसबी सी टू सी केबल, इसके साथ एक 32 वाट का चार्जर, एक सिम टूल, ईरफ़ोन डोंगल और फिर एक फोन सेट मिलता है।
Lava Blaze X 5G Design & Display
Lava Blaze X 5G फ़ोन के अंदर आपको एक काफी स्लीक प्रोफाइल डिज़ाइन मिलता है। फोन का वजन तकरीबन 183 ग्राम का है। इस फ़ोन में आपको 3D Curved AMOLED Screen देखने को मिलता है। फ़ोन का बैक और स्क्रीन दोनों ही कर्व्ड है। फ़ोन की फ्रंट में सबसे पहले आपको 6.67 इंच का थी डी कर्व्ड AMOLED Screen देखने को मिलता है। जो की 120Hz पर रन करता है। इसके साथ फ़ोन के अंदर इन – डिस्प्ले फिंगर प्रिंट स्कैनर मिलता है।
Lava Blaze X 5G Ports & Buttons
फ़ोन में बटन की बात की जाए तो फ़ोन के राइट हैंड साइड में वॉल्यूम लाकर और उसके निचे पावर बटन मिलता है। फ़ोन के ऊपर सेकेंडरी माइक्रोफोन मिलता है, वही लेफ्ट हैंड साइड पूरी तरह से क्लीन है और कोई भी बटन नहीं है। फ़ोन के निचे एक सिम ट्रे, प्राइमरी माइक्रोफोन, यूएसबी सी पोर्ट और स्पीकर दिया हुआ है। आप यह ध्यान रखे की इस फ़ोन के अंदर आपको स्टीरियो स्पीकर नहीं मिलने वाले है।
Lava Blaze X 5G Camera
फ़ोन के बैक साइड में आपको स्मूथ मैट फिनिश का डिज़ाइन मिलता है। फ़ोन को पीछे से देखने पर लगता है की इसके अंदर बहुत सारे कैमरा है, पर बैक साइड में केवल आपको दो कैमरा देखने को मिलेंगे। मैंन कैमरा 64 मेगा पिक्सेल का दिया गया है, वही दूसरा कैमरा 2 मेगा पिक्सेल का है। इसके साथ एलईडी फ़्लैश फ़ोन के बैक साइड में देखने को मिलता है। फ़ोन के फ्रंट कैमरा में 16 मेगा पिक्सेल का सेल्फी कैमरा मिलता है।
Lava Blaze X 5G Phone Specification & Feature
फ़ोन के अंदर Mediatek Dimensity 6300का 5G Processor लगा हुआ है, यह 6 nm से बना है। फ़ोन के अंदर तीन अलग – अलग रैम ऑप्शन मिलते है जो की 4GB RAM, 6GB RAM, 8 GB RAM का ऑप्शन मिलता है। वही तीनो ही फ़ोन में आपको 128 GB का Internal Storage देखने को मिलने वाली है। वही इसमें 5000 mAh की बैटरी दी गयी है।
Lava Blaze X 5G Price in India
Lava Blaze X 5G फ़ोन के कीमत की बात की जाये तो इसका बेस वैरिएंट – 4 GB + 128 GB – 14,999 रूपये, 6+128 GB – 15,999 रूपये, 8+128 GB – 16,999 रूपये। कुल मिलाकर कहा जाए की यह एक साधारण फोन है जिसे आप बेसिक काम के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। जिसमे 2 साल का सिक्योरिटी अपडेट के साथ आता है।