8GB RAM और Windows 11 तथा 512 GB SSD के साथ खरीदें ASUS Vivobook 15 लैपटॉप, क़ीमत महज ₹25,920 

By Admin

Published on:

Asus Vivobook 15 Price In India

दोस्तों वैसे तो कई प्रकार के मार्केट में मिलते हैं, लेकिन आज कल सिल्वर बॉडी वाले लैपटॉप जिसका कीबोर्ड भी सिल्वर होता हैं बहुत ज्यादा पसंद किये जाते हैं। इसका कारण यह हैं की ये लैपटॉप दिखने में अच्छा लगता हैं तथा काफ़ी ज्यादातर स्लिम होते हैं। इसी लिए आज के इस लेख में हम आपके लिए एक ऐसे ही लैपटॉप का रिव्यु लेके आये हैं जिसका नाम हैं – ASUS Vivobook 15. 

Asus Vivobook 15 Laptop Performance 

Asus Vivobook 15 का यह लैपटॉप का के अंदर प्रोसेसर – Intel Pentium Gold 7505 Processor 2.0 GHz (4M Cache, up to 3.5 GHz, 2 cores) हैं। इस लैपटॉप में आप हैवी काम जैसे की वीडियो एडिटिंग, ग्राफ़िक डिज़ाइनिंग इत्यादि का कर सकते हैं। लेकिन इस लैपटॉप के अंदर आप तमाम बेसिक काम जैसे की ऑनलाइन काम, माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस का काम, इंटरनेट का काम आसानी से कर सकते हैं।

Asus Vivobook 15 Laptop ग्राफ़िक्स 

इस लैपटॉप के अंदर आपको Intergrated Intel UHD Graphics मिलता हैं। यानी की प्रोसेसर के अंदर ही आपको ग्राफ़िक मिलता हैं। यह ग्राफीक लगभग 1.5 GB का रहता है। लेकिन बेसिक काम जैसे की फोटोशॉप चलाने के लिए और इंटरनेट पर काम करने के लिए इतना ग्राफीक काफ़ी हैं। हालांकि अगर आप ग्राफ़िक डिज़ाइनिंग एवं वीडियो एडिटिंग के लिए लैपटॉप खरीदना चाहते हैं तो कोई और लैपटॉप को खरीदें।

Asus Vivobook 15 Laptop Memory 

इस लैपटॉप के अंदर आपको 8GB DDR4 RAM मिलता हैं, स्टोरेज में 512GB M.2 NVMe PCIe 3.0 SSD मिलता हैं जो की सबसे लेटेस्ट और फास्टेस में से एक मानी जाती है। 8GB RAM की मदद से यूजर इसमें कई मल्टीप्ल काम एक साथ कर सकते हैं। साथ ही 512 GB स्टोरेज में काफी डाटा को स्टोर करके रखा जा सकता हैं। कुल मिलाकर वेबसाइट और ऑनलाइन कामके लिए यह एक बेस्ट लैपटॉप में से एक है।

Asus Vivobook 15 Laptop Display 

इस लैपटॉप का डिस्प्ले साइज़ आपको – 15.6 इंच का मिल रहा है। जो की स्कीन रिसोलूशन – 1920 x 1080 को सपोर्ट करता है। इसका डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट – 60 Hz का मिलता हैं। 200 निट्स का ब्राइटनेस मिलता है। वैसे अगर इस लैपटॉप को घर के अंदर इस्तेमाल किया जाए तो काफ़ी अच्छी डिस्प्ले क्वालिटी का एक्सपीरियंस होगा, लेकिन आउटडोर में इसका डिस्प्ले का ब्राइटनेस थोड़ा कम महसूस हो सकता है।

Asus Vivobook 15 Laptop Battery 

इस लैपटॉप के अमेज़न पर रिव्यु अच्छे से हैं। इस लैपटॉप को महज एक घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता हैं। लैपटॉप के साथ आपको एडप्टर भी मिलता हैं। वही बैटरी में 37WHrs, 2S1P, 2-cell Li-ion का बैटरी मिलता हैं जो की लगभग 3 घंटे से लेकर 6 घंटे तक का बैटरी बैकअप को देता है।

Asus Vivobook 15 Laptop Review 

यह लैपटॉप उन लोगों को खरीदना चाहिए जो की केवल ऑनलाइन पढ़ाई और वेबसाइट मेकिंग का काम सीखना चाहते हैं। उनके लिए यह बेस्ट लैपटॉप हैं। साथ ही जो व्यक्ति ऑनलाइन कंप्यूटर सेंटर, CSC सेंटर खोलना चाहते हैं, उनके लिए भी यह एक बेस्ट लैपटॉप है। वही वैसे लोग जो हैवी काम जैसे की कॉडिंग, एप्प डेवलपमेंट, सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट इत्यादि का काम करना चाहते हैं वे i3 या i5 लैपटॉप को खरीदें।

Asus Vivobook 15 Price In India 

Asus Vivobook अभी अमेज़न पर ग्रेट इंडिया फेस्टिवल ऑफर में – ₹25920 में मिल रहा हैं। हालांकि मुझे इस लैपटॉप से ज्यादातर अच्छा और सस्ता – Acer Aspire 3 लगा जो की केवल ₹20,990 में मिल रहा हैं और इसका डिज़ाइन भी ठीक हैं। साथ ही इसका बैटरी बैकअप भी Asus Vivobook लैपटॉप से काफी ज्यादातर अच्छा है।

Leave a Comment