मात्र 6999 रूपये में घर लाये Poco C65, 4GB का RAM और 128GB का स्टोरेज। 

By Admin

Published on:

दोस्तों अगर आप एक नया फ़ोन खरीदने के बारे में सोच रहे है और आपका बजट बहुत कम है तो हम आपको एक ऐसे फ़ोन के बारे में बताने वाले है जिसका कीमत 6,999 रुपया है। Poco का सभी फ़ोन अच्छा होता है,  Poco का फ़ोन काफी अच्छा चलता है। Poco का एक फ़ोन आराम से सभी काम जैसे की वीडियो रिकॉर्डिं, गेमिंग, ऍप्लिकेशन इत्यादि अच्छे से चला सकते हैं।  

POCO C65 Display

बात करें इस फ़ोन की इस डिस्प्ले की तो इसमें आपको 6.74 इंच का डिस्प्ले साइज मिलता है। फ़ोन में आपको 90 Hz का अडाप्टिव सिंक डिस्प्ले मिलता है। साथ ही फ़ोन के अंदर आपको कोर्निंग गोरिल्ला गिलास 3 का प्रोटेक्शन मिलता है। जो फ़ोन को डिस्प्ले को प्रोटेक्शन को बढ़ाता है। इस फोन में 600 निट्स का हाई डिस्प्ले ब्राइटनेस मिलता है, जो की इस बजट में अच्छा फ़ोन है। 

POCO C65 Performance

POCO C65 फ़ोन में Mediatek MT6769Z Helio G85 (12 nm) का चिपसेट मिलता है। साथ ही फ़ोन के अंदर Mali-G52 MC2 का GPU मिलता है जिससे उजर बेसिक ग्राफ़िक वाले गेम को खेल सकते हैं।फ़ोन का डिज़ाइन भी काफी अच्छा है, यह फ़ोन 3 कलर – ब्लैक, लाइट ग्रीन, लाइट ब्लू में अवेलेबल है। फ़ोन में Android 13 MIUI 14 का Operating System मिलता है। साथ ही फ़ोन में Octa Core – Cortex A555 का प्रोसेसर मिलता है।   

POCO C65 Camera

POCO C65 फ़ोन में 50 मेगा पिक्सेल का ट्रिपल एआई का कैमरा मिलता है। फ़ोन के अंदर कई तरह के कैमरा सेटिंग जैसे की पोर्ट्रेट, नाईट, टाइम लेप्स, क्लासिस फिल्म फिल्टर्स, फ्रेम, एचडीआर, गूगल लेंस, वौइस् सटर का ऑप्शन मिलता है। सेल्फी कैमरा के तौर पर इसमें 8 मेगा पिक्सेल का कैमरा मिलता है। दोनों ही कैमरा में आप 1080p का वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं।  

POCO C65 Storage & Prices

POCO C65 फोन तीन वैरिएंट में मौजूद है। पहला वैरिएंट है – 4GB RAM + 128GB Storage, दूसरा है 6GB RAM + 128GB Storage, तीसरा है 8GB RAM + 256GB Storage. सबसे पहले बात करें 4GB RAM + 128GB Storage की तो इसका कीमत – 6999 रूपये है। 6GB RAM + 128GB Storage का कीमत – 7,499 रूपये है. वही 8GB RAM + 256GB Storage का कीमत – 94999 रूपये है। 

POCO C65 Battery & Charger  

POCO C65 की बैटरी की बात करें तो इसमें – 5000 mAh की बैटरी मिलती है। इसके साथ फ़ोन में आपको 18 वाट की चार्जर मिलता है। साथ ही फोन के अंदर USB Type – C 2.0 मिलता है। आपको बता दें की फ़ोन के अदंर आपको 4G कनेक्टिविटी मिलती है। ऐसे में अगर आपको 5G फ़ोन चाहिए तो आपको यह बात पहले समझ लेना चाहिए। 

Should You Buy POCO C65 

हालाँकि अगर आप हर दिन बस नार्मल इंटरनेट कनेक्शन चलाते हैं या फिर अपने घर पर वाईफाई चलाते है तो आप इस फ़ोन को खरीद सकते हैं। यह फ़ोन केवल 6, 999 रूपये का है। ऐसे में आप इस फ़ोन को अपने परेंस के लिए भी खरीद सकते हैं। यह फ़ोन बेसिक इसतमाल के लिए एक बहुत ही अच्छा फोन है।  

Leave a Comment