दोस्तों साल 2025 में लॉन्च होने वाली फोन – Samsung Galaxy A36 5G का इनफार्मेशन लिक हुआ है। हमे मिली हुई जानकारी से पता चला है की यह फ़ोन बहुत शानदार होने वाला है और लोगो को यह फ़ोन बहुत ज्यादा पसंद आएगा। ऐसे में इस फ़ोन के फीचर, स्पेक्स, प्राइस, और कब लांच होगी के बारे में पूरी जानकारी आइये इस लेख में जानते है।
Samsung Galaxy A36 5G 5G की डिजाइन
सबसे पाहे बात करें Samsung Galaxy A36 5G फ़ोन की डिज़ाइन की तो यह सिल्वर कलर में हो सकता है जो फोन को एक प्रीमियम लुक देगा। फ़ोन के निचे साइड की और आपको टाइप सी चार्जर पोर्ट मिलेगा और एक स्पीकर मिलेगा। वही फ़ोन के बैक साइड में आपको दो कैमरा लगे हुए मिल सकते है और सैमसंग का लोगो ग्रे कलर में फ़ोन में आपको दिखेगा।
Samsung Galaxy A36 5G की डिस्प्ले
बात करें फोन की डिस्प्ले की तो, इस फ़ोन में Super AMOLED स्क्रीन देखने को मिलेगा और 120 Hz के रेफरेस्ट रेट को सपोर्ट करेगा। फ़ोन के फ्रंट साइड में ब्लैक कलर का स्क्रीन फ्रेम मिलेगा जो की प्लास्टिक का बना रहेगा। वही फोन की डिपस्ले साइज़ की बात करें तो फ़ोन का डिस्प्ले – 6.6 इंच रहेगा। इसके साथ ही फ़ोन में 1080 x 2408 पिक्सेल्स 20 : 9 का आस्पेक्ट रेश्यो देखने को मिलेगा।
Samsung Galaxy A36 5G की कैमरा
Samsung Galaxy A36 5G फोन के अंदर आपको Dual Main Camera देखने को मलिएगा जिसमे एक कैमरा 50 मेगा पिक्सेल का रहेगा जो की 10x ज़ूम को सपोर्ट करेगा और दूसरा कैमरा 16 मेगा पिक्सेल का रहेगा। वही सेल्फी कैमरा में 20 मेगा पिक्सेल का कैमरा देखने को मिलेगा। जिससे की उजर दोनों ही कैमरा से 1080p का एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकेंगे।
Samsung Galaxy A36 5G का परफॉर्मेंस & RAM ROM
फोन दो वैरिएंट में रहेंगे, पहला है 8GB + 128GB और दूसरा है 10GB + 256GB. आप इस फ़ोन में आसानी से गेमिंग वगेरा जैसे की बीजीएमआई, फ्री फायर जैसे गेम को खेल सकते हैं। साथ ही अगर जिन उजर को बहुत ज्यादा फ़ाइल रखना होता है वे 256GB के साथ में जा सकते हैं।
Samsung Galaxy A36 5G की बैटरी
बात करें फोन की बैटरी की तो फोन का बैटरी 5000 mAh का रहेगा। और साथ में 25 वाट का चार्जर रहेगा जो की फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा। इसके साथ ही फ़ोन के अंदर रिवर्स चार्जिंग का भी सुविधा हो सकती है। हालाँकि इसके बारे में अभी जानकारी नहीं बतायी गयी है लेकिन इस बजट में यह फीचर होना चाहिए।
Samsung Galaxy A36 5G Processor
बात करें इसकी ऑपरेटिंग सिस्टम की तो यह Android 15 का होगा, जिसमे One UI Core 7 का प्रोसेसर देखने को मिलेगा। साथ ही फ़ोन में Mali-G68 MP5 का GPU मिलेगा जिससे की उजर हैवी गेम का आनद ले सकते हैं। और फ़ोन में वीडियो और ग्राफ़िक से रिलेटेड फंक्शन अच्छे से काम करेंगे।
Samsung Galaxy A36 5G की फिचर
फ़ोन के डिस्प्ले को प्रोटेक्शन देने के लिए इस फ़ोन में गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन का फीचर दिया हुआ है। साथ ही फ़ोन के अंदर आपको फिंगर प्रिंट अंडर डिस्प्ले मिलेगा। यह फ़ोन 5G फोन रहेगा तो उजर फ़ास्ट इंटरनेट का आनंद ले सकते हैं। साथ ही फ़ोन के अंदर Dual Sim, GSM + GSM की सुविधा रहेगी।
Samsung Galaxy A36 5G Price in India
बात करें फोन की वैरिएंट को तो फोन दो वैरिएंट में मिलेगा। पहला 8GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ और दूसरा 10GB RAM और 256GB के स्टोरेज के साथ। फ़ोन अभी तक लांच नहीं हुआ है लेकिन जब लांच होगी तब इसका कीमत – $310 यानी की तकरीबन ₹26000 हो सकती है। वैसे उम्मीद है की यह फ़ोन मार्च 2025 में रिलीज़ हो सकती है।