₹37,000 के बजट में Best फोन है Realme GT6, जाने इस फ़ोन के सभी ख़ास फीचर। 

By Admin

Published on:

Realme GT6 5G Price in India

वैसे तो हर महीने अलग – अलग कंपनी कई प्रकार के लेटेस्ट फ़ोन को लांच करते रहते हैं। क्यूंकि लोगो को नए लेटेस्ट फ़ोन खरीदना पसंद होता है और यह एक ट्रेंड भी है की हमेसा नए लेटेस्ट फ़ोन को खरीदना चाहिए। पर कुछ ऐसे फोन ऐसे होते हैं जो जितना भी पुराना हो जाए, लोग उसी फोन को खरीदना पसंद करते हैं। ऐसे में आज आपके लिए एक ऐसे ही फ़ोन – Realme GT6 के बारे में रिव्यु लेकर आये हैं। 

Realme GT6 5G की डिजाइन

बात करें इस फोन की डिज़ाइन की तो फ़ोन के बैक साइड में ट्रिपल कैमरा का सेटअप दिया गया है। साथ में तीनो ही कैमरा को एक रेक्टेंगल शेप में फिट किया गया है। इसके साथ ही बैक साइड में कैमरा का पिक्सेल, टेक्स्ट में प्रिंटेड है। फोन का वजन तकरीबन – 199 ग्राम का है और फोन 8.65 mm थिकनेस है।  

Realme GT6 5G की डिस्प्ले

Realme GT6 फ़ोन के अंदर डिस्प्ले के तौर पर LTPO AMOLED का डिस्प्ले मिलता है। फोन का स्क्रीन साइज़ – 6.78 इंच का है। फोन का स्क्रीन रेसोलुशन – 1264×2780 पिक्सेल का है। वही फ़ोन में 6000 निट्स एक पीक ब्राइटनेस मिलता है। इसके साथ ही इस फ़ोन में – 120 Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है।       

Realme GT6 5G की कैमरा

बात करें Realme GT6 फोन के कैमरा की तो इसमें ट्रिपल कैमरा का सेटअप मिलता है। जिसमे पहला कैमरा 50 मेगा पिक्सेल का है, दूसरा कैमरा – 8 मेगा पिक्सेल का है, तीसरा कैमरा – 50 मेगा पिक्सेल का है। वही बात करें फोन की सेल्फी कैमरा की तो फोन में सिंगल कैमरा का सेटअप मिलता है जो की 32 मेगा पिक्सेल का है। दोनों ही कैमरा से यूजर 3840×2160 @ 30 fps तक का वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकता है।     

Realme GT6 5G का परफॉर्मेंस & RAM ROM

फोन जितना ज्यादा बेहतर डिज़ाइन के साथ आता है उतना ही अच्छा इस फ़ोन में परफॉरमेंस देखने को मिलता है। फोन में बात करें तो इसमें रैम के तौर पर 8GB रैम मिलता है और वही इसमें स्टोरेज के तौर पर 256 GB का इंटरनल स्टोरेज मिलता है। यह फ़ोन गेमिंग, फोटोग्राफी, एवं वीडियो एडिटिंग इत्यादि सभी काम के लिए एक बेहतर फोन है।    

Realme GT6 5G की बैटरी

बात करें फोन की बैटरी की तो इसमें – 5500 mAh की बैटरी मिलती है जिससे यूजर आसानी से एक दिन फुल चार्ज में मोबाइल का इस्तेमाल कर सकता है। वही इसमें Super VOOC चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। इसमें 120 वाट का चार्जर मिलता है जो की फोन को 50% महज 10 मिनट में फुल चार्ज कर देगा।  

Realme GT6 5G Processor

फ़ोन के अंदर Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 का चिपसेट मिलता है। जिसमे आपको Octa Core – 3 GHz का सीपीयू मिलता है। यही इसमें Adreno 735 का ग्राफ़िकस दिया गया है। जिससे की यूजर आसानी से गेमिंग तथा 4K Video का आनंद ले सकते हैं। वही इसमें LPDDR5X का रैम मिलता है।      

Realme GT6 5G की फिचर

बात करे फोन की कुछ और फीचर की तो फ़ोन में आपको फिंगरप्रिंट सेंसर – ऑन स्क्रीन मिलता है। वही इसमें आपको चार्जर के साथ यूएसबी टाइप सी केबल दिया जाता है। साथ ही फ़ोन के अंदर आपको 5G नेटवर्क का भी सपोर्ट मिलता है। साथ ही आपका इस फ़ोन में ड्यूल कैमरा वीडियो रिकॉर्डिंग करता है और साथ में स्लो मोशन का फीचर मिलता है। 

Realme GT6 5G Price in India

अभी के समय में आपको Realme GT6 में एक बम्पर ऑफर निकला है। जिसमे आप महज 3,417 हर महीने का ईएमआई पर आप इस फ़ोन को घर मंगवा सकते हैं। आपको बता दें की Realme GT6 आपको तीन वैरिएंट में मिलता है। पहला वैरिएंट – 8GB रैम और 256GB स्टोरेज का कीमत – ₹40,999 है। इसके अलावा 12GB, 16GB का दो अन्य वैरिएंट है।            

Leave a Comment