Samsung का धमाका ऑफर, मात्र ₹6,499 में मिल रहा है 4GB RAM, 64 GB Storage वाल स्मार्ट फोन

By techhyndi

Published on:

Samsung Galaxy M05

दोस्तों अगर आप कोई एक सस्ता स्मार्ट फोन खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आप सभी के लिए एक बहुत ही अच्छी खुशखबरी आ गयी है। Samsung कंपनी ने एक बेहद ही शानदार ऑफर जारी किया है। दरशल Samsung कंपनी ने एक बेहद ही शानदार फोन जिसमे यूजर को 4GB RAM और 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ यह फोन – ₹6,499 में मिल रहा है। ऐसे में आइये हम आपको इस फोन के सभी खास फीचर के बारे में बतलाते हैं।

Samsung Galaxy M05 Design

बात करें इस फोन की सबसे पहले डिज़ाइन की तो इसमें आपको फोन के बैक साइड में ड्यूल कैमरा का सेटअप मिलता है। फोन के बैक साइड में डिज़ाइन बिलकुल पूरी तरह से प्लेन है। फोन के बैक साइड में – Samsung का लोगो लगा हुआ है। वही फोन काफी हल्का है, फोन का वजन तकरीबन – 195 ग्राम है।

Samsung Galaxy M05 Display

इतना कम बजट होने के बावजूद इस फोन का डिस्प्ले – 6.7 इंच का है। वही इस फोन में – PLS LCD लगा हुआ है। वही बात करें इस फोन का स्क्रीन रेसोलुशन – 720 x 1600 है। इस फोन के अंदर यूजर को 262 PPI डेंसिटी का डिस्प्ले मिलता है। ऐसे में इस बजट में इस फोन का डिस्प्ले ठीक ठाक है।

Samsung Galaxy M05 Camera

इतना कम बजट होने के बावजूद इसका फोन के अंदर ड्यूल कैमरा का सेटअप मिल रहा है। इसमें 50 मेगा पिक्सेल का सींगल कैमरा का सेटअप है वही दूसरा कैमरा के तौर पर 2 मेगा पिक्सेल का सेटअप दिया गया है। वही इस फोन में सेल्फी कैमरा के तौर पर – 8 मेगा पिक्सेल का सेटअप दिया गया है। यूजर मैन कैमरा से 1080p@30/60fps की वीडियो रिकॉर्डिंग को कर सकता है।

Samsung Galaxy M05 Feature

Samsung Galaxy M05 के अंदर इंटरनल स्टोरेज के तौर पर 4GB RAM मिल रहा है। ऐसे में यूजर इसमें सभी प्रकार के काम आसानी से कर सकते हैं। जैसे की कॉल करना, वीडियो देखना, छोटे – मोटे गेम खेलना इत्यादि। वही इस फोन के अंदर फेस लॉक की भी सुविधा मिलती है।

Samsung Galaxy M05 Platform

फोन के अंदर ऑपरेटिंग सिस्टम के तौर पर – Android 14 का ऑपरेटिंग सिस्टम मिल रहा है। साथ ही इसमें One UI Core 6.0 का ओएस मिल रहा है। इसके साथ ही इस फोन के अंदर – Mediatek Helio G85 (12 nm) चिपसेट मिल रहा है। वही इस फोन के अंदर Octa-core का सीपीयू मिल रहा है। वही ग्राफ़िक के तौर पर इस फोन में – Mali-G52 MC2 का जीपीयू मिलता है।

Samsung Galaxy M05 Performance

बात करें फोन की अन्य फीचर जैसे की कनेक्टिविटी की तो फोन के अंदर 3.5mm ऑडियो जैक मिल रहा है। एक यूएसबी टाइप सी पोर्ट मिल रहा है। ऐसे में फोन का अगर बेसिक काम के लिए इस्तेमाल किया जाएगा तो यह फोन काफी अच्छा परफॉरमेंस देगा और आराम से इस बहुत ही सस्ते फोन को 5 साल तक चलाया जा सकता है। बशर्ते फोन का इस्तेमाल केवल सही तरीके से किया जाए।

Samsung Galaxy M05 Battery & Charger

Samsung Galaxy M05 फोन के अंदर बैटरी 5000 mAh की है जो की नॉन – रिमूवेबल है। वही इस फोन के अंदर – 25 वाट का चार्जिंग मिलता है। इस फोन को फुल चार्जिंग करने के बाद आराम से पुरे 1 दिन तक चलाया जा सकता है। ऐसे में इस बजट में इतना बैटरी बैकअप बहुत अच्छा है। 

Samsung Galaxy M05 Price In India

अभी के समय में इस फोन का कीमत अमेज़न पर ₹6,499 में मिल रहा है। चुकी अभी अमेज़न पर ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल चल रहा है इसलिए अमेज़न पर यह फोन अभी सस्ता में मिल रहा है। वही अगर कोई कार्ड का इस्तेमाल करके और भी छूट पा सकता है। हालाँकि ऑफलाइन में इस फोन को यूजर इतना ही कीमत में खरीद सकता है।

Leave a Comment