CMF by Nothing Phone 1 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज का यह फ़ोन महज ₹15,999 में। 

By Admin

Published on:

CMF Phone 1  Price in India

अब के समय में मार्केट में कई फ़ोन के ब्रांड आ गए हैं। ऐसे में नथिंग कंपनी भी फ़ोन के छेत्र में अच्छे – अच्छे फ़ोन निकाल रही है। ऐसे में इस कंपनी ने एक और नया फोन जारी की है जिसका नाम है – CMF by Nothing Phone 1 जो की 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ में आता है। तो आएये जानते है की इस फ़ोन में क्या खाशियत है और क्या है फ़ोन आपको खरीदना चाहिए।    

CMF Phone 1 की डिजाइन

CMF फोन का डिज़ाइन अन्य फोन से थोड़ा अलग लगता है क्यूंकि इसके बैक साइड पूरी तरह से प्लेन सरफेस नहीं है। बल्कि इसके बैक साइड में दो छोटे स्क्रू टाइप का सेटअप दिया हुआ है। इसके साथ ही बैक में अपर लेफ्ट साइड कार्नर में दो कैमरा दिया हुआ है, और एक एलईडी फ़्लैश लाइट दिया हुआ है। साथ ही CMF का लोगो भी दिया हुआ है। यह फ़ोन काला, नीला, ऑरेंज और लाइट ग्रीन में मौजूद है। 

CMF Phone 1 की डिस्प्ले

बात करें फ़ोन की डिस्प्ले की तो इसका डिस्प्ले साइज़ – 6.67 इंच का है। वही फोन का आस्पेक्ट रेसियो 20 : 9 है। वही इसका डिस्प्ले टाइप Super AMOLED है। इसके अलावा इसमें 2000 nits की पीक ब्राइटनेस दी गयी है। साथ ही फ़ोन के डिस्प्ले में HDR 10+ और 120 Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है।      

CMF Phone 1 की कैमरा

फोन की कैमरा की बात करें तो इसमें मेन कैमरा के तौर पर ड्यूल कैमरा का सेटअप दिया हुआ है। जिसमे पहला कैमरा 50 मेगा पिक्सेल का है और दूसरा कैमरा 2 मेगा पिक्सेल का है। इसके साथ ही फ़ोन में 3840×2160 @ 30 fps और 1920×1080 @ 60 fps का वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्टेड है। वही फ़ोन के फ्रंट कैमरा में 16 मेगा पिक्सेल का सेटअप है। और यह भी 1920×1080 @ 30 fps रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है। 

CMF Phone 1  का परफॉर्मेंस & RAM ROM

फ़ोन में 6GB का रैम दिया गया है और इसमें 128GB का इंटरनल स्टोरेज दिया हुआ है। कुल मिलाकर कहा जाये तो आप इस फ़ोन को बेसिक इस्तेमाल के साथ हल्के फुल्के गेमिंग के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं। हालाँकि गेमिंग के दौरान आपको थोड़ा हीटिंग देखने को मिल सकती है। इसके अलावा आपको फाइल को सेव करने के लिए भी पर्याप्त स्पेस इस बजट में मिलती है।   

CMF Phone 1  की बैटरी

CMF Phone 1 में भी आपको 5000 mAh की बैटरी देखने को मिल जाएगी। साथ ही इस फ़ोन में आपको 33 वाट का चार्जर देखने को मिलेगा। इसके साथ ही फ़ोन में क्विक चार्जिंग का फीचर दिया गया है। जिससे की यूजर महज 20 मिनट में CMF Phone 1 को 50% तक चार्जिंग कर सकते हैं। 

CMF Phone 1  Processor

इस फोन मे Octa Core 2.5 GHz का सीपीयू लगा हुआ है और MediaTek Dimensity 7300 का चिपसेट लगा हुआ है। वही इस फ़ोन में LPDDR4X का रैम टाइप लगा हुआ है। फ़ोन में इसके अलावा आपको Mali-G615 MC2 ग्राफ़िक चिप मिलता है जो की इस फ़ोन के ग्राफ़िक्स को बेहतर बनाने के लिए इस्तेमाल किया गया है।       

CMF Phone 1 की फिचर

CMF Phone 1 में फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है, स्प्लैशप्रूफ IP52 की इस फ़ोन की रेटिंग दी गयी है। साथ ही इस फ़ोन में यूजर ड्यूल सिम नैनो + नैनो का इस्तेमाल कर सकते हैं। तथा ड्यूल VoLTE का भी फीचर दिया हुआ है जिससे की यूजर कालिंग करते हुए भी इंटरनेट चला सकता है और बेस्ट इंटरनेट परफॉरमेंस का आनंद ले सकता है। हालाँकि इस फ़ोन में FM Radio नहीं दिया गया है। 

CMF Phone 1  Price in India

आपको बता दें की CMF Phone 1 के दो वैरिएंट है। पहला है 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज, और दूसरा है 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज। 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज का कीमत है – ₹15,999. और 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज का कीमत है ₹17,999. वही अगर आप ऑफलाइन से या फ्लिपकार्ट + से इस फ़ोन को खरीदते हैं तो आपको एक्स्ट्रा ₹1000 से लेकर ₹2000 तक और छूट मिल सकती है। 

Leave a Comment