अगर आप एक नया फोन खरीदने का विचार कर रहे हैं और आपका बजट ₹20,590 है तो आज के इस लेख में हम आपको एक बेहद ही शानदार फ़ोन Motorola G84 5G फ़ोन के बारे में रिव्यु बताएँगे जिसमे आपको 12GB का रैम और 256GB का इंटरनल स्टोरेज मिलेगा। तो चलिए जानते हैं Motorola G84 5G फ़ोन के बारे में।
Motorola G84 5G की डिजाइन
बात करें इस फोन की डिज़ाइन की तो इस फोन में आपको ड्यूल कैमरा का सेटअप मिलता है। जिसमे आपको एक फ़्लैश लाइट मिलता है और बैक साइड में आपको मोटोरोला का M लोगो देखने को मिलता है। जिसे फ़ोन के बैक साइड में सेंटर में लगाया गया है। इसके साथ ही साइड में वॉल्यूम बटन और पावर बटन मिलते हैं। और दूसरी साइड में सिम टूल मिलता है।
Motorola G84 5G की डिस्प्ले
फ़ोन का डिस्प्ले में आपको सबसे पहले P-OLED का स्क्रीन मिलता है। इसके साथ में आपको 6.55 इंच का स्क्रीन साइज़ मिलता है। इसके साथ ही आपको 1080×2400 पिक्सेल का रेसोलुशन मिलता है। साथ ही फ़ोन में आपको 1300 निट्स का पीक ब्राइटनेस मिलता है। साथ ही फ़ोन में आपको 120 Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है।
Motorola G84 5G की कैमरा
बात करें फोन का कैमरा की तो इसमें आपको ड्यूल कैमरा का सेटअप मिलता है। पहला प्राइमरी मैन कैमरा आपको 50 मेगा पिक्सेल का मिलता है तो दूसरा कैमरा आपको 8 मेगा पिक्सेल का मिलता है। वही फ़ोन के अंदर आपको सेल्फी कैमरा के तौर पर 16 मेगा पिक्सेल का सिंगल कैमरा मिलता है जिसमे यूजर 1920×1080 @ 30 fps का वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं।
Motorola G84 5G का परफॉर्मेंस & RAM ROM
बात करें इस फोन की इंटरनल मेमोरी की तो इसमें 12GB का रैम मिलता है, और 256GB का इंटरनल मेमोरी मितला है। वही यूजर इस फ़ोन में 1TB तक के स्टोरेज को एक्सपेंडे कर सकता है। वही फ़ोन के अंदर आपको On – Screen फिंगरप्रिंट मिलता है। इसेक साथ ही फ़ोन के अंदर आपको लाइट सेंसर और डॉल्बी अट्मॉस जैसे फीचर मिलते हैं।
Motorola G84 5G की बैटरी
Motorola G84 फ़ोन की बैटरी में आपको 5000 mAh का बैटरी पावर मिलता है। साथ ही फ़ोन के अंदर आपको क्विक टर्बो चार्जर – 30 वाट का एडाप्टर मिलता है। इसके साथ ही फ़ोन के अंदर आपको यूएसबी टाइप सी चार्जिंग केबल दिया जाता है। फोन की बैटरी Li-Polymer टाइप दिया गया है।
Motorola G84 5G Processor
Motorola G84 5G प्रोसेसर के अंदर आपको Qualcomm Snapdragon 695 का चिपसेट मिलता है। फ़ोन के अंदर 2.2 Ghz का चिपसेट लगाया हुआ है। और साथ में फ़ोन के अंदर आपको Adreon 619 की ग्राफ़िक्स मिलती है जिससे की यूजर BGMI और Free Fire जैसे गेम आसानी से खेल सकते हैं। फ़ोन के अंदर LPDDR4X का रैम टाइप दिया गया है।
Motorola G84 5G की फिचर
फ़ोन के अंदर कई प्रकार के फीचर जैसे की सेटिंग के अंदर ISO कण्ट्रोल करने का ऑप्शन मिलता है। फ़ोन के अंदर फेज डिटेक्शन ऑटो फोकस का सेटिंग दिया गया है। साथ ही ड्यूल सिम का सपोर्ट दिया गया है। साथ ही लाइट सेंसर, प्रोक्सिमिटी सेंसर इत्यादि फीचर मिलते हैं। कुल मिलाकर कहा जाए तो यह ₹20,000 के बजट में एक अच्छी 5G फ़ोन है।
Motorola G84 5G Price in India
बात करें इस फोन की ऑनलाइन कीमत की तो अमेज़न वेबसाइट पर यह फ़ोन अभी ₹20,590 में मिल रहा है। वही फ्लिपकार्ट पर यह फ़ोन अभी के समय में ₹18,999 में मिल रहा है। वही अगर आप इस फोन को ऑनलाइन खरीदते हैं तो आपको यह फ़ोन में ₹1000 से लेकर ₹2000 तक की छूट मिल सकती है।