मात्र ₹12,999 में घर लाये 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ Oppo K12x    

By Admin

Published on:

Oppo K12x Price in India

आम तौर पर Oppo के फ़ोन सस्ते बहुत कम रिलीज़ होते हैं। पिछले कई सालो से Oppo मार्केट में भले ही कम फोन को लांच करें लेकिन अपनी क्वालिटी को बनाये हुए है। ऐसे में Oppo के द्वारा रिलीज़ किया गया यह फ़ोन Oppot K12x एक बेहतरीन फ़ोन है जिसके बारे में जानकारी इस लेख में अच्छे से दिया गया है, जिसे आप जरूर पढ़ें।  

Oppo K12x की डिज़ाइन

Oppo K12x की डिज़ाइन की बात करें तो यह फ़ोन दो कलर में मौजूद है। पहला है मिडनाइट वायलेट, और दूसरा है ब्रीज ब्लू। यह फ़ोन में वाटरप्रूफ का भी सिस्टम दिया गया है। फोन का वजन की बात करें तो यह तकरीबन 186 ग्राम का है। वही फ़ोन के बैक साइड में ट्रिपल कैमरा का सेटअप देखने को मिलता है। जो फोन को अन्य फ़ोन से यूनीक बनाता है।

Oppo K12x की डिस्प्ले

Oppo K12x फ़ोन की डिस्प्ले की बात करें तो इसका डिस्प्ले साइज – 6.67 इंच का है। वही फ़ोन में 1000 निट्स का पीक ब्राइटनेस मिलता है। इसके साथ ही डिस्प्ले में 120 Hz का रिफ्रेश रेट सपोर्ट मिलता है। इसके साथ ही फोन में स्क्रीन प्रोटेक्शन भी मिलता है।

Oppo K12x की कैमरा

Oppo K12x फ़ोन के अंदर भले ही ट्रिपल कैमरा का सेटअप दीखता है लेकिन फोन के अंदर केवल दो कैमरा सेटअप मिलता है। पहला जो कैमरा है उसमे 32 मेगा पिक्सेल का कैमरा मिलता है और दूसरे कैमरा में 2 मेगा पिक्सेल का सेटअप मिलता है। वही फोन में फ्रंट कैमरा में 8 मेगा पिक्सेल का सेटअप मिलता है।

Oppo K12x का परफॉर्मेंस & RAM ROM

फोन के अंदर 6GB का रैम और 128GB का इंटरनल स्टोरेज मिलता है। इसके साथ ही फ़ोन में आपको 2G से लेकर 5G की कनेक्टिविटी मिलती है। फ़ोन के अंदर 6GB रैम होने से यूजर इसमें एक दो गेम को भी अच्छे से खेल सकते हैं। जैसे की BGMI या Free Fire इतने रैम में आसानी से चल जाएगी। वही फ़ोन के अंदर 128GB के स्टोरेज से यूजर अपने ज्यादा फाइल्स को सेव करके रख सकते हैं।

Oppo K12x की बैटरी

Oppo K12 फोन के अंदर 5100 mAh की बैटरी मिलती है साथ ही फ़ोन के अंदर 45 वाट का चार्जर मिलता है। फ़ोन में क्विक चार्जिंग का भी सुविधा दिया गया है। जिससे की यूजर 50% फ़ोन को चार्ज केवल 30 मिनट से कम समय में कर सकता है।  

Oppo K12x Processor

फोन का प्रोसेसर की बात करें तो इसके अंदर MediaTek Dimensity 6300 का प्रोसेसर मिलता है। जिसमे Octa Core 2.4 GHz का CPU इस फोन में लगा हुआ है। इसके साथ ही फ़ोन के अंदर Mali-G57 MC2 का ग्राफ़िक लगा हुआ है। इस फ़ोन में LPDDR4X का रैम लगा हुआ है, जो की लेटेस्ट रैम का टाइप है।      

Oppo K12x की फिचर

बात करें यह फ़ोन अभी हाल ही मैं 2 अगस्त 2024 को लांच किया गया है। और यह फोन काफी ज्यादा लोग द्वारा पसंद आ रहा है। इसका कारण है यह की Oppo ने बहुत सस्ता बजट में इस बार ऐसा बेहतरीन फोन पहली बार निकाला है। वैसे फ़ोन के अंदर आपको तमाम नार्मल लेटेस्ट 5G फ़ोन वाले फीचर इस फ़ोन में दिखने को मिलेंगे,इन्क्लूडिंग AI Camera और Voice Assistant.  

Oppo K12x Price in India

सबसे पहले बात करें इस फोन की 6GB RAM और 128GB स्टोरेज की तो इसका कीमत 12,999 रुपया है। वही बात करें इस फ़ोन की 8GB RAM और 256GB स्टोरेज की तो इसका कीमत 15,999 रुपया है। हालाँकि अगर आप इस फ़ोन को ऑफलाइन ख़रीदियेगा तो आपको और 2000 रूपये तक की छूट आसानी से मिल सकती है।  

Leave a Comment