दोस्तों बहुत से लोगो को यह ख्वाईहिश रहती है की फ़ोन के अंदर उन्हें अच्छा स्टोरेज अच्छा हो जिससे की वे फाइल को स्टोर कर सके। वही यूजर को कम बजट भी होता है। ऐसे में आपको हम एक बेहद ही खास फ़ोन के बारे में जानकारी लेकर आये हैं जिसका नाम है Redmi 12 5G फोन। आइये इस फ़ोन के अंदर सभी खास फीचर के बारे में आपको बतलाते हैं।
Redmi 12 5G की डिजाइन
बात करें इस फ़ोन की सबसे पहले डिज़ाइन की तो इसके बैक साइड में ड्यूल कैमरा का सेटअप देखने को मिलता है। वही फोन के बैक साइड में दोनों कैमरा के बगल फ़्लैश लाइट दिया गया है। वही फोन के निचे Redmi 5G का लोगो दिया गया है। फोन आपको मूनस्टोन कलर, पस्टेल ब्लू, जेड ब्लैक में मिलता है।
Redmi 12 5G की डिस्प्ले
Redmi 125G के अंदर आपको आईपीएस एलईडी टाइप मिलता है। वही फ़ोन के स्क्रीन साइज़ में आपको 6.79 इंच का डिपस्ले मिलता है। वही इसका रेसोलुशन – 1080×2460 पिक्सेल का FHD+ मिलता है। वही इसके अंदर 550 निट्स का पीक ब्राइटनेस मिलता है। वही फ़ोन के अंदर 90 Hz का डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट मिलता है। वही स्क्रीन प्रोटेक्शन के तौर पर Corning Gorilla Glass v3 मिलता है।
Redmi 12 5G की कैमरा
जैसा की मैंने आपको बताया की फ़ोन के अंदर ड्यूल कैमरा का सेटअप मिलता है। प्राइमरी कैमरा में 50 मेगा पिक्सेल मिलता है वही सेकेंडरी कैमरा 2 मेगा पिक्सेल मिलता है। वही फ़ोन के अंदर सेल्फी कैमरा के तौर पर 8 मेगा पिक्सेल मिलता है। जिससे की यूजर इसमें 1920×1080 @ 30fps की वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं।
Redmi 12 5G का परफॉर्मेंस & RAM ROM
Redmi 12 5G के अंदर आपको 4GB का रैम मिलता है, वही फ़ोन के अंदर आपको 8GB रैम और 256GB का इंटरनल स्टोरेज मिलता है। जिससे की यूजर इस फ़ोन में मल्टीटास्किंग और गामिन् वगेरा आसानी से खेल सकते हैं। वही इसमें आप बहुत सारे इमेज और वीडियो फाइल को स्टोर कर सकते है। ऐसे में इस बजट में आपको एक बेहतर फ़ोन मिल रहा है।
Redmi 12 5G की बैटरी
बात करें फ़ोन की बैटरी की तो इसमें आपको 5000 mAh की बैटरी मिलती है जिसका स्टैंडबाई टाइम – Up to 672 Hours(2G) है। फ़ोन के अंदर आपको 18 वाट की फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। साथ में आपको यूएसबी टाइप सी का केबल मिलता है। ऐसे मे इस बजट में आपको बैटरी भी ठीक मिल रही है।
Redmi 12 5G Processor
Redmi 12 5G के अंदर आपको प्रोसेसर के तौर पर Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 का चिपसेट मिलता है। वही इसमें आपको 2.2 GHz का ओक्टा कोर का प्रोसेसर मिलता है। वही इसमें ग्राफ़िक चिप्स में Adreno 613 का प्रोसेसर मिलता है। वही इसमें LPDDR4X का रैम टाइप मिलता है। जिससे की यूजर इसमें वीडियो एडिटिंग और ग्राफ़िक डिजाइनिंग कर सकते हैं।
Redmi 12 5G की फिचर
चुकी यह एक 5G फोन है तो सिम का सपोर्ट मिलता है जिसमे पहला सिम नैनो मिलता है दूसरा सिम स्लॉट हाइब्रिड मिलता है। साथ ही फ़ोन के अंदर आपको साइड में फिंगर प्रिंट मिलता है। इसके अलावा आपको इसमें कई प्रकार के सेंसर जैसे की लाइट सेंसर, एक्सेलेरोमीटर, कपास सेंसर के फीचर मिलता है।
Redmi 12 5G Price in India
यह फ़ोन तीन अलग – अलग रंगो में मौजूद है जैसे की ब्लैक, ब्लू और सिल्वर। ये तीनो ही कलर में आपको जो फोन है उसका कीमत अमेज़न वेबसाइट पर 13,999 रूपये में मिल जायेगी। वही अगर आप इस फोन का 4GB रैम और 128GB का इंटरनल स्टोरेज वाला वैरिएंट को ख़रीदियेगा तो आपको ₹11,999 में मिलेगा। वही अगर आप ऑफलाइन से इस फ़ोन को खरीदते हैं तो आपको ₹1000 से लेकर ₹2000 तक की छूट मिल सकती है।