एक समय था जब कोई अच्छा स्मार्ट फोन कम से कम 15000 रूपये का आता था। और जब से भारत में 5G लांच हुआ तो केवल महंगे फोन में ही 5G नेटवर्क की सुविधा दी जा रही थी। लेकिन समय के साथ टेक्नोलॉजी बढ़ती जाती है और फोन की कीमत में गिरावट होते रहती है। ऐसे में आपको बता दें की आप एक बढ़िया 5G फोन महज 9499 रूपये में खरीद सकते हैं।
TECNO POP 9 5G की डिजाइन
Techno POP 9 5G फोन का कीमत महज ₹9499 है। इस फोन के बैक साइड में TECHNO POP का लोगो लगा हुआ रहता है। वही फोन के बैक साइड में ड्यूल कमरा का सेटअप तथा एक लेंस लगा हुआ रहता है। फोन के सबसे ज्यादा वैरिएंट काले कलर में है। ऐसे में फोन दिखने में स्टाइलिस्ट तो लगता है। फोन का वजन तकरीबन – 189 ग्राम है।
TECNO POP 9 5G की डिस्प्ले
फोन का डिस्प्ले बिल्ड क्वालिटी काफी अच्छी है। फोन के अंदर IPS LCD की डिस्प्ले मिलती है, जो 120 Hz का रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। बात करें इस डिस्प्ले की साइज़ की तो इसका डिस्प्ले साइज़ – 6.6 इंच का है। इस फोन के अंदर 720 x 1612 का रेसोलुशन को सपोर्ट करता है। साथ ही इस फोन के अंदर – 267 PPI Density का डिस्प्ले ब्राइटनेस मिलता है।
TECNO POP 9 5G की कैमरा
बात करें फोन की कैमरा की तो इसमें सिंगल कैमरा का सपोर्ट मिलता है जो की मैन कैमरा है। इसमें मैन कैमरा के तौर पर – 48 मेगा पिक्सेल का सिंगल कैमरा दिया गया है। वही इसमें सेल्फी कैमरा में – 8 मेगा पिक्सेल दिया गया है। फोन के अंदर यूजर 1080p@30fps की वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं।
TECNO POP 9 5G का परफॉर्मेंस & RAM ROM
बात करें इस फोन की स्पेसिफिकेशन की तो इस फोन के दो वैरिएंट मौजूद है। पहला वैरिएंट 4GB का रैम मिल रहा है और 64GB का इंटरनल स्टोरेज मिल रहा है। इसके अलावा दूसरे वैरिएंट में 4GB RAM और 128GB का इंटरनल स्टोरेज मिल रहा है। यानी की दोनों ही वैरिएंट में RAM – 4GB मिल रहा है।
TECNO POP 9 5G की बैटरी
अब तो लगभग हर फोन में बैटरी कम से कम 5000 mAh की रहती है। लेकिन सभी की बैटरी पावर सेम नहीं रहती है। वैसे ही इस फोन के अंदर भी 5000 mAh की बैटरी मिल रही है। हालाँकि फोन का बैटरी पावर की बात की जाए तो यूजर फुल चार्जिंग के बाद पुरे 1 दिन तक फोन को इस्तेमाल कालिंग के लिए कर सकता है।
TECNO POP 9 5G Processor
फोन का प्रोसेसर उतना पावरफूल तो नहीं पर इस फोन के अंदर आपको ठीक ठाक बेसिक काम चलने वाली प्रोसेसर ओक्टा कोर मिल रही है। वही फोन के अंदर Mediatek Dimensity 6300 (6 nm) की चिपसेट मिल रही है। इसके अलावा इस फोन के अंदर Mali-G57 MC2 का जीपीयू मिल रही है।
TECNO POP 9 5G की फिचर
सबसे ख़ास फीचर इस फोन की तो यह है की ये एक 5G फोन है। ऐसे में इस बजट के अंदर एक 5G फोन मिलना बहुत अच्छी बात है। वैसे इस फोन में यूजर सभी बेसिक काम कर सकते हैं, जैसे की यूट्यूब वीडियो देखना, गेम खेलना, बेसिक काम करना इत्यादि।
TECNO POP 9 5G Price in India
बात करें इस फोन की कीमत की तो यह फोन अभी ग्रेट इंडियन फेस्टिवल में – ₹9,499 में मिल रहा है। इसके साथ ही इस फोन के अंदर – 12 महीने की वारंटी मिल रही है। यह फोन अगर आप ख़रीदियेगा तो आप आराम से इस फोन को 4 साल तक चला सकते हैं।