अब के समय में लोग फोल्डेबल फोन को भी खरीदना पसंद करते हैं और ऐसे में Xiaomi भी अब फोल्डेबल फोन जारी करने लगी है। इसी सीरीज में आज के इस लेख में हम Xiaomi का फोल्डेबल फ़ोन – Xiaomi Mix Fold 4 के बारे में रिव्यु जानेंगे। वैसे आपको बता दें की Xiaomi का या चौथा फोल्डेबल फ़ोन है, तो आइये जानते हैं इस फोन का क्या खाशियत है।
Xiaomi Mix Fold 4 की डिजाइन
बात करें फ़ोन की डिज़ाइन की तो फ़ोन के बाइक साइड में 4 कमरा दिए गए हैं और चारो कैमरा सेंटर में दिए गए हैं। फ़ोन का डिज़ाइन सिंपल है जिसमे पीछे की तरफ केवल सैमसंग का लोगो देखने को मिलता है। वही फोन का वजन 226 ग्राम है और यह फ़ोन वाटर रेसिस्टेंट भी है।
Xiaomi Mix Fold 4 की डिस्प्ले
फोन का डिस्प्ले की बात करें तो डिस्प्ले साइज – 7.98 इंच का है। वही फोन के अंदर फोल्डेबल LTPO AMOLED का डिस्प्ले देखने को मिलता है। इसके साथ ही फ़ोन के अंदर 3000 निट्स का ब्राइटनेस मिलता है। वही फ़ोन का कवर डिस्प्लै 6.56 इंच का मिलता है। साथ ही फ़ोन का डिस्प्ले स्क्रैच और ड्राप रेसिस्टेंट है।
Xiaomi Mix Fold 4 की कैमरा
बात करें फ़ोन की Quad कैमरा की तो 50 मेगा पिक्सेल, 50 मेगा पिक्सेल, 10 मेगा पिक्सेल, 12 मेगा पिक्सेल का कैमरा लगाया हुआ है। इसके अलावा फोन के सिंगल कवर कैमरा में 16 मेगा पिक्सेल का कैमरा लगाया हुआ है। यूजर दोनों ही कैमरा से 1080p @30/60fps पर वीडियो रिकॉर्डिंग को कर सकता है।
Xiaomi Mix Fold 4 का परफॉर्मेंस & RAM ROM
आपको बता दें की फ़ोन के तीन वैरिएंट है, पहला है 12GB रैम 256GB इंटरनल स्टोरेज, दूसरा है 16GB रैम और 512GB इंटरनल स्टोरेज, तीसरा है 16GB रैम और 1TB इंटरनल स्टोरेज। जिससे की यूजर बहुत ज्यादा फाइल्स व् डाटा अपने इस फोल्डेबल फ़ोन में स्टोर कर के रख सकता है।
Xiaomi Mix Fold 4 की बैटरी
बात करें इस फ़ोन की बैटरी की तो इसमें 5100 mAh की बैटरी देखने को मिलेगी। सात ही 67 वाट का चार्जर इस फ़ोन के साथ में है। इसके अलावा यह फ़ोन में वायरलेस चार्जर की भी सुविधा दिया हुआ है जिसमे यूजर को 50 वाट का वायरलेस चार्जर भी इस फ़ोन में दिया हुआ है।
Xiaomi Mix Fold 4 Processor
बात करें इस फ़ोन की प्रोसेसर की तो इसमें Qualcomm SM8650-AB Snapdragon 8 Gen 3 (4 nm) का प्रोसेसर मिल रहा है। साथ ही फ़ोन में Adreno 750 का GPU मिल रहा है। जिससे की यूजर इस फ़ोन में बेहतर गेमिंग का एक्सपीरियंस और हाई क्वालिटी वीडियो एवं ग्राफ़िक का आनंद ले सकते हैं।
Xiaomi Mix Fold 4 की फिचर
सबसे पहला ख़ास फीचर तो यही है की यह फ़ोन एक फोल्डेबल फोन रहने वाला है जिससे की यूज़र जब चाहे बड़े स्क्रीन का आनंद ले सकते है और जब चाहे छोटे स्क्रीन का भी आनद ले सकते हैं। साथ ही यह फोन 5G है तो यूजर हाई स्पीड इंटरनेट में वीडियो इत्यादि देखने का आनंद ले सकते हैं।
Xiaomi Mix Fold 4 Price in India
जैसा की मैंने आपको बताया की यह फ़ोन के तीन वैरिएंट है। हालाँकि इसका सबसे लोवेस्ट वैरिएंट का कीमत – 1,36,242 रूपये है। वही अगर आप ऑफलाइन से इस फ़ोन को खरीदते हैं तो आपको 2000 रूपये से लेकर 3000 रूपये तक की बचत फ़ोन में मिल सकती है।